trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02727265
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Jammu Kashmir Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में हरियाणा का नेवी अफसर शहीद, 6 दिन पहले हुई थी शादी

Jammu Kashmir Terrorist Attack: पहलगाम में मंगलवार दोपहर को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें आतंकवादियों ने सैलानियों को निशाना बनाया. यह हमला पहलगाम के बायसरन इलाके में हुआ, जहां आतंकियों ने टूरिस्टों का नाम पूछकर फायरिंग की. इस आतंकी हमले में हरियाणा के रहने वाले नौसेना के अधिकारी की मौत हो गई. 

Advertisement
16 अप्रैल को विनय की शादी हुई थी
16 अप्रैल को विनय की शादी हुई थी
Renu Akarniya|Updated: Apr 23, 2025, 12:59 AM IST
Share

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें आतंकवादियों ने सैलानियों को निशाना बनाया. यह हमला पहलगाम के बायसरन इलाके में हुआ, जहां आतंकियों ने टूरिस्टों का नाम पूछकर फायरिंग की. इस आतंकी हमले में हरियाणा के रहने वाले नौसेना के अधिकारी की भी मौत हो गई. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं. साथ ही पर्यटन और ट्रैकिंग का मौसम जोर पकड़ रहा है। 

हरियाणा के मूल निवासी विनय नरवाल (26 वर्ष) कोच्चि में तैनात थे. लेफ्टिनेंट विनय का घर करनाल के सेक्टर 7 में है. 16 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई थी. वह छुट्टी पर चल रहे थे. फिलहाल परिवार के लोग कुछ नहीं बोलने की स्थिति में नहीं हैं. उनके घर में बुजुर्ग मां-बाप है.

2019 में पुलवामा के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है. इस कायरतापूर्ण हमले में दो विदेशी समेत 26  लोगों की मौत हो चुकी है. हमले में बचे लोगों ने सैलानियों से पहले उनका नाम पूछा और जब उन्हें हिंदू नाम सुनाई दिए तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. एक चश्मदीद महिला ने ज़ी न्यूज़ के कैमरे पर रोते हुए कहा कि आतंकवादी आए और नाम पूछने के बाद ही गोली चलाई. हमला दोपहर 3 बजे के करीब हुआ. इसके बाद से सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पहलगाम, अनंतनाग और बायसरन  सर्च ऑपरेशन चलाया है. 

इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने इस कायराना हमले की निंदा की है और कहा कि उनके पास इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचकर सेना और सुरक्षाबलों के साथ एक अहम बैठक की है, जिससे स्थिति की गंभीरता को समझा जा सके.

ये भी पढ़ें: Pahalgam आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट, टूरिस्ट प्लेस की सुरक्षा के निर्देश

Read More
{}{}