Haryana News: शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र शुरू गया है. इस दौरान विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से कोई नेता प्रतिपक्ष शामिल नहीं हुआ. इस मुद्दे पर जब भाजपा सासंद धर्मबीर सिंह से हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आई. कांग्रेस का अच्छा नेतृत्व न होने के चलते CLP (Congress Legislature Party) और अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर पा रही है.
कांग्रेस नहीं है कहीं मुकाबले में
बता दें कि शुक्रवार को देश भर में जन औषधि दिवस मनाया गया. खुद PM मोदी ने जेनेरिक दवा के फायदे गिनवाए. इस दौरान भिवानी नागरिक अस्पताल में जिला स्तरीय जन औषधि दिवस मनाया गया, जिसमें सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. यहां उन्होंने जेनेरिक दवाओं के फायदे गिनवाए और साथ ही हरियाणा कांग्रेस पर एक एक-कर कई निशाने साधे. इस दौरान सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि हरियाणा में हुए निकाय चुनावों में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आई. उन्होंने तो यहां तक कहा कि निकाय चुनाव में एक दो जगह भाजपा का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार से हो सकता है. कांग्रेस तो कहीं मुकाबले में भी नहीं है.
ये भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा बजट सत्र का पहला दिन, राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
कांग्रेस को किसी नेता में अच्छा नेतृत्व नहीं दिखता
वहीं कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष चुनने में हो रही देरी पर भी तंज कसा. चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस को किसी नेता में अच्छा नेतृत्व नहीं दिखता है. दिखता तो अभी तक CLP और प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया होता. इन पदों पर कांग्रेस के सभी नेता एक एक दिन के लिए बैठेंगे. वहीं जन औषधि दिवस को लेकर धर्मबीर सिंह ने कहा कि मेडिकल साइंस ने बहुत तरक्की कर ली है, लेकिन दुनिया में हर रोज नई नई बीमारी आ रही है. नए मेडिकल कॉलेज खुलने से डॉक्टरों की कमी दूर हो रही है. ऐसे में लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध करवाने के लिए देश भर में 15 हजार जेनेरिक दवा के आउटलेट हैं, जिन्हें 2027 तक 25 हजार किया जाएगा.
सांसद ने लोगों को जेनेरिक दवा लेने के लिए जोर दिया. इसकेअलावा धर्मबीर सिंह ने कहा कि एक के बाद एक चुनाव हार रही कांग्रेस बिखराव की तरफ है, जिसे कांग्रेस से बेहतर शायद भाजपा समझ रही है. यही कारण है कि भाजपा के लिए मौका और नेता कोई हो कांग्रेस की इस कमजोरी पर चोट करने से पीछे नहीं हटते.
Input- NAVEEN SHARMA