trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02672920
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Fatehabad News: जन औषधि दिवस पर फतेहाबाद में खुला नया केंद्र, अब लोगों को मिलेगी सस्ती दवाइयां

Jan Aushadhi Kendra: जन औषधि दिवस मनाने का उ्द्देश्य सस्ती और गुणवत्ता वाली दवाइयों के बारे में जागरूकता फैलाना था. हरियाणा के फतेहाबाद स्थित सिविल अस्पताल में खोला गया जन औषधि केंद्र भी शामिल है. इसका उद्घाटन भाजपा सांसद सुभाष बराला ने किया.

Advertisement
Subhash Barala
Subhash Barala
Akanchha Singh|Updated: Mar 07, 2025, 11:47 PM IST
Share

Fatehabad News: शुक्रवार को देशभर में 'जन औषधि दिवस' मनाया गया. इसका उद्देश्य जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती और गुणवत्ता वाली दवाइयों के बारे में जागरूकता फैलाना था. इस  मौके पर कई जगहों पर नए जन औषधि केंद्र खोले गए, जिनमें हरियाणा के फतेहाबाद स्थित सिविल अस्पताल में खोला गया जन औषधि केंद्र भी शामिल है. इस केंद्र का उद्घाटन भाजपा सांसद सुभाष बराला ने किया.

सस्ते दामों में मिले दवाइयां 
सुभाष बराला ने इस अवसर पर कहा कि 7 मार्च को 'जन औषधि दिवस' मनाया गया है.  इस दिन PM नरेंद्र मोदी के निर्देश पर लोकसभा और राज्यसभा के सांसद जन औषधि केंद्रों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फतेहाबाद सिविल अस्पताल में खोला गया जन औषधि केंद्र, PM मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार, जनता को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराएगा. उन्होंने आगे कहा कि PM मोदी ने आयुष्मान योजना के माध्यम से आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का लक्ष्य रखा है. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि स्वास्थ्य सुविधाएं हर इंसान तक पहुंचे और उनकी दवाइयों की लागत भी किफायती हो.

हरियाणा की जनता कांग्रेस को नकार दिया है- BJP सांसद सुभाष बराला
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए BJP सांसद सुभाष बराला ने कहा कि वे मरीजों को केवल वही दवाइयां लिखें जो जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध हैं, ताकि लोग सस्ती दवाइयां ले सकें. अगर कोई डॉक्टर पर्ची पर बाहर की दवा लिखता पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि PM मोदी के मिशन में किसी प्रकार की अड़चन डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस द्वारा हरियाणा विधानसभा में अभी तक नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति न किए जाने पर भी सुभाष बराला निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही.

ये भी पढ़ें- इन इलाकों में 2 दिन गहराएगा पानी का संकट, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित

अब अपना नेता प्रतिपक्ष भी नहीं चुन पा रही है. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा में आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी BJP की स्थिति को मजबूत बताया. साथ ही कहा कि भाजपा की "ट्रिपल इंजन की सरकार" बन रही है जो निकाय चुनावों में जीत हासिल करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और अब विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनावों में भी कांग्रेस का बुरा हाल होने वाला है.

Read More
{}{}