Indian Railways Train Fare Hike: 1 जुलाई से भारतीय रेलवे ने रेल किराए में वृद्धि की है, जिससे यात्रियों को अधिक खर्च करना पड़ेग. इस बदलाव का मुख्य कारण रेलवे की वित्तीय स्थिति में सुधार और सेवा में वृद्धि करना है. रेलवे ने एसी और नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की है. यह बदलाव यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है और इससे यात्रा की लागत बढ़ेगी.
रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 500 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर बढ़ा हुआ किराया आज यानी एक जुलाई से लागू हुआ. अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) नवीन कुमार ने बताया कि जिसका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हैं, उसी को टिकट मिलेगी जिसने यात्रा करनी हैं. वहीं आम यात्रियों की बात करें तो उनका कहना हैं कि रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को फायदा होगा, क्योंकि अब वे खुद टिकट ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि जो लोग मंथली पास बनवाते हैं, उसमे बदलाव नहीं हैं और जो साधारण टिकट हैं, उसमे भी 500 किलोमीटर तक कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. उसके बाद 5 रुपये और 15 रुपये तक का बदलाव किया गया हैं.
AC और Non-AC ट्रेन टिकट का चार्ज
भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, एसी ट्रेनों में यह बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर होगी. यह बदलाव सभी लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों पर लागू होगा. हालांकि, 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास टिकट की कीमतें जस की तस रहेंगी.
दिल्ली से पटना का किराया
दिल्ली से पटना की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है. पहले राजधानी ट्रेन में यात्रा करने पर किराया 2485 रुपये था. अब 1 जुलाई से किराए में 20 रुपये की वृद्धि होगी, जिससे नया किराया 2505 रुपये हो जाएगा. अगर आप दिल्ली से पटना की यात्रा संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के 3A श्रेणी में करते हैं तो पहले का किराया 1350 रुपये था. अब यह 20 रुपये बढ़कर 1370 रुपये हो जाएगा.
दिल्ली से मुंबई का किराया
दिल्ली से मुंबई की दूरी लगभग 1386 किलोमीटर है. पहले राजधानी एक्सप्रेस में 3AC का किराया 3080 रुपये था. अब 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी के बाद यह किराया 27 रुपये बढ़कर 3107 रुपये हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, नए नियम लागू
Non-AC क्लास के किराए में बढ़ोतरी
दिल्ली से पटना के नॉन-एसी क्लास या स्लीपर क्लास के किराए में भी बढ़ोतरी हुई है. पहले का किराया 510 रुपये था, जिसमें 1 पैसा प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है. इस प्रकार, अब स्लीपर क्लास के किराए में 10 रुपये की बढ़ोतरी होगी और नया किराया 520 रुपये होगा.
तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव
भारतीय रेलवे ने सिर्फ किराए में वृद्धि नहीं की है, बल्कि तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किया है. अब केवल वे IRCTC यूजर ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से प्रमाणित होगा. 15 जुलाई को तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन का एक और चरण लागू होगा. यह बदलाव रेलवे की सुरक्षा और पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है. इससे यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी और फर्जीवाड़े की घटनाओं में कमी आएगी.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!