trendingPhotos2870162/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
PHOTOS

Raksha Bandhan 2025: इस साल रक्षा बंधन पर इन 3 आसान तरीके से घर पर बनाएं खूबसूरत राखी

Raksha Bandhan 2025: क्या आपको वो दिन याद हैं जब आप अपने भाई के लिए हर धागे और हर छोटी-बड़ी चीज से घर राखी बनाया करते थे? रक्षाबंधन एक खूबसूरत त्योहार है जो भाई-बहन के प्यार और रिश्ते को जश्न की तरह मनाने का त्योहार है. यह त्योहार भाई-बहनों के बीच के खास बंधन को दर्शाता है. हर साल यह त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन अपने भाई या बहन को अपने हाथों से बनी राखी बांधे और बचपन की यादों का ताजा करें. 

Share
Advertisement
1/5

घर पर बनी राखी भाई-बहन के रिश्ते और प्यार को दर्शाती हैं. राखी बनाने की सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें हमारे भाव का मूल्य होता है और ये त्योहार मनाने का एक सबसे अच्छा तरीका भी हैं. 

 

2/5

घर पर राखी बनाने के लिए रंग-बिरंगे धागों, रिबन और हर सजावटी चीज के साथ बना सकते हैं. आइए आपके बताते हैं इन चीजों से आप कैसे सुंदर और आसान तरीके से घर पर राखी बना सकते हैं. 

 

3/5

घर पर राखी बनाने के लिए सामान- रंग-बिरंगे धागे, डोरियां या रिबन: अपनी राखी का बेस बनाने के लिए रंग-बिरंगे धागों, डोरियों या रिबन का इस्तेमाल करें. ये रंग, बनावट और मोटाई में अलग-अलग हो सकते हैं, जिससे आपको अलग-अलग डिजाइन आजमाने का मौका मिलेगा. 

 

4/5

कपड़े के टुकड़े या पुराने कपड़े या रूई: राखी को आकार देने के लिए हमें पुराने कपड़े या साड़ियों से डिज़ाइन या रूई का इस्तेमाल करें. फिर उसे एक आकार में काटें, पैटर्न चिपकाएं, या कपड़े के रंग और डिजाइन में मिलाएं. अगर रूई से बना रहे हैं तो धागे के बीचो-बीच रूई चिपकाकर उस पर कपड़ा लगाएं. इसके अलावा आप धागे में मोती डालकर भी राखी बना सकते हैं.

 

5/5

इसके बाद सजावट के लिए मोती, बटन या अन्य सजावटी चीज़ें डालकर उन्हें और भी सुंदर बनाएं. इन छोटी-छोटी चीजों से आप घर पर एक सुंदर राखी बना सकेंगे.





Read More