Jhajjar Suicide: बहादुरगढ़ में रह रहे प्रवासी मूल के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसकी मौत के लिए परिजनों ने एक महिला और उसके पति को जिम्मेदार ठहराया है. फांसी लगाने से कुछ समय पहले ही दोनों आरोपी मृतक के घर झगड़ा करके गए थे. सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान करीब 26 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है. गौरव मूलतः यूपी का रहने वाला था. पिछले करीब 15 साल से यहां बसंत विहार में रह रहा था.वह यहां कचौड़ी बेचने का व्यवसाय करता था. बताते हैं कि बुधवार की रात को वह अपने घर पर था. इसी दौरान उसकी महिला मित्र अपने पति के साथ आई और विवाद हो गया. विवाद को देखते हुए गौरव ने अपनी पत्नी और बच्चों को बाहर भेज दिया. कुछ देर बाद जब परिजन वापस आए तो गौरव फंदे पर लटका हुआ था. उन्होंने तुरंत उसको संभाला लेकिन उसकी सांस थम चुकी थी. सूचना पाकर सिटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें- 97.50 करोड़ का गेहूं सड़ा, सैलजा बोलीं – लापरवाही से गरीबों की थाली से रोटी छीन रही
इस कारण कर रहे थे ब्लैकमेल
वीरवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई. गौरव 3 बच्चों का पिता था. परिजनों का कहना है कि गौरव को आरोपी महिला और उसके पति द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था. साथ ही ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की जा रही थी. बुधवार की रात को भी मारपीट की गई और फोन तोड़ दिया. इसी प्रताड़ना से तंग आकर गौरव ने यह कदम उठा लिया. पत्नी अंशु की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मामले की असल हकीकत तफ्तीश का विषय है.
Input- सुमित कुमार