trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02829063
Home >>दिल्ली/एनसीआर झज्जर

Jhajjar News: हरियाणा में खाद संकट खत्म करने की तैयारी, ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ से जुड़ेंगे किसान

Haryana: प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने एक नायाब तरीका निकाला है किसानों के लिए. प्रदेश में न सिर्फ खाद की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए खत्म होगी बल्कि हर किसान को समय और जरूरत के हिसाब से खाद भी पूरी मिल सकेगी.

Advertisement
Jhajjar News: हरियाणा में खाद संकट खत्म करने की तैयारी, ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ से जुड़ेंगे किसान
Zee Media Bureau|Updated: Jul 06, 2025, 10:49 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा में आए दिन हो रही खाद की किल्लत और किसानों को हो रही परेशानी को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने एक नायाब तरीका निकाला है. प्रदेश में न सिर्फ खाद की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए खत्म होगी बल्कि हर किसान को समय और जरूरत के हिसाब से खाद भी पूरी मिल सकेगी. इस बारे में स्वयं कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने झज्जर में मीडिया से बातचीत की. राणा यहां झज्जर में पार्टी के जिला कार्यालय गुरू कमलम के उद्घाटन में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ और पार्टी के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया के साथ पहुंचे थे.

दिल्ली की सीएम भी रही मौजूद

यहां झज्जर पहुंचने पर इन सभी पार्टी के नेताओं का BJP जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट राजकुमार कटारिया की तरफ से स्वागत किया गया. रविवार को झज्जर के पार्टी कार्यालय झज्जर कमलम के साथ-साथ प्रदेश के आधा दर्जन जिलों के जिला कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा ऑनलाईन किया गया था. उनके साथ इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी थी. पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किए जाने के बाद यहां मीडिया से रूबरू प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा हुए.

किसानों की ये परेशानी भी होगी दूर

उन्होंने इस मौके पर मीडिया द्वारा खाद की किल्लत को लेकर किए गए सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बुढ़ापा पेंशन और अन्य पेंशन के वितरण को लेकर बड़ी परेशानी रहती थी. आए दिन इस मामले में घोटालों की शिकायतें भी मिलती थी, लेकिन BJP के हरियाणा में सत्ता में आने के बाद सबसे पहले इसी समस्या को खत्म कर दिया गया. आज पूरे प्रदेश में इस पेंशन को लेकर कोई भी शिकायत नहीं है. ठीक खाद के मामले में भी सरकार ऐसा ही करने वाली है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जुलाई के महिने में ही सरकार प्रदेश के खाद वितरण को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा से जोड़ने की तैयारी में है, जिस दिन खाद का वितरण पोर्टल से हो गया उस दिन किसानों की यह परेशानी भी हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.

प्राकृतिक खेती की करें पैदावार

उन्होंने कहा जिसकी जितनी फसल पोर्टल पर होगी उसे उसी हिसाब से खाद समय और जरूरत के हिसाब से मिल जाएगी. खाद की परेशानी खत्म हो जाएगी और किसान को फायदा होने के साथ-साथ हमेश-हमेशा के लिए खाद की कालाबाजारी भी खत्म हो जाएगी. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के किसानों से रसायनिक खेती करने की बजाय प्राकृतिक खेती करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि रसायनिक खेती होने की वजह से जहां कैंसर जैसी संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं. वहीं पशु-पक्षियों और जानवरों के लिए भी यह रसायनिक खेती जानलेवा साबित हो रही है. इसलिए किसानों को चाहिए कि अपने और आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्राकृतिक खेती की पैदावार करे.

ये भी पढ़ें-अनिल विज का दावा, हरियाणा के 60% बिजली राजस्व अब ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त

ये लोग थे मौजूद

इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का कार्यालय होता है. वहां संगठन मजबूत होता है और पार्टी जब सत्ता में आती है तो वह वहां से दोबारा नहीं जाती, लेकिन कांग्रेस के लिए यह उलटा है. कारण कि जिस पार्टी का संगठन और कार्यालय नहीं होता. वह यदि गलती से सत्ता में आ भी जाए तो उसका सत्ता से बाहर होना लगभग संभव हो जाता है. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने भी भाजपा के जिला कार्यालय झज्जर कमलम के उद्घाटन मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और इसे संगठन की मजबूती के लिए पार्टी का बेहतर कदम बताया. इस मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान बिरधाना,नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,भाजपा सचिव मनीष बंसल भी मौजूद थे.

Input- Sumit Tharan

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}