Jhajjar : हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से सटे परनाला गांव में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई. गांव के ही किराना दुकानदार सतबीर की दुकान के अंदर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई जब सतबीर अपनी दुकान खोलकर सफाई कर रहा था. हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
हत्या का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक बाइक पर पहुंचे. एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दो युवक दुकान के अंदर घुस गए और सतबीर पर गोलियां चला दीं. फुटेज में यह भी नजर आया कि एक बार हमलावर की पिस्तौल अटक गई थी, लेकिन उन्होंने दोबारा गोली चलाकर सतबीर की हत्या कर दी. घटना के समय पास की गली में कुछ लोग भी खड़े थे, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया.
प्रेम विवाह बनी हत्या की वजह
बताया जा रहा है कि मृतक सतबीर के बेटे ने गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था, जो रिश्ते में उसकी भांजी लगती थी. दोनों के घर पास-पास ही हैं. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि लड़की के घरवाले इस शादी से नाराज थे और अक्सर धमकियां देते थे. मृतक के भाई मोहर सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और अब ये दुखद घटना सामने आ गई.
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की पहचान
पुलिस के अनुसार हत्या के आरोप गांव के ही सागर और साहिल पर लगे हैं, जो कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. डीसीपी मयंक मिश्रा और थाना एसएचओ पवनवीर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई. डीसीपी ने मृतक के परिवार को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
ग्रामीणों में रोष
इस हत्या से गांव में तनाव का माहौल है और लोग काफी डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा दी जाती तो ये घटना टाली जा सकती थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है.
इनपुट- सुमित कुमार
ये भी पढ़िए- जींद के सरकारी अस्पताल में चमत्कार, 2 मिनट में डिलीवरी कर बचाई मां-बच्चे की जान