Jhajjar News: खंड में आयोजित खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 14 खेलों का आयोजन हुआ. छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, मुक्केबाजी, क्रिकेट और कुश्ती में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. दर्शकों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. विजेता खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा.
तलाव स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिताएं हुईं, जहां खिलाड़ियों ने दौड़, लंघन और सामूहिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. दर्शकों ने तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में मुक्केबाजी की स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिसमें प्रतिभागियों ने तकनीकी कौशल और शारीरिक क्षमता का परिचय दिया. नेहरू कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट मुकाबले खेले गए, जिनमें छात्रों ने अनुशासन और रणनीति के साथ रोचक खेल प्रस्तुत किया.
ये भी पढें- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी,नूंह के 40 हजार किसानों को मिला लाभ
गुरुकुल परिसर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने पारंपरिक शैली में दांव-पेंच लगाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वही प्रतियोगिता के दौरान मैदान में मौजूद माता-पिता और कोच खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए. अभिभावकों और शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं.
आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो रही है और आगामी दिनों में अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा. विजेता खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा.
Input- Sumit Tharan