Jhajjar news: झज्जर के सांपला क्षेत्र के ग्रामीणों ने रोहद टोल प्लाजा को टोल फ्री करा दिया, जिसके चलते पिछले दो घंटे से वाहनों से टोल शुल्क नहीं वसूला जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय वाहनों से टोल वसूले जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है. हमारा गांव टोल के बहुत पास है. जिससे हम लोगों को रोजाना काम के लिए इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है.
प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों का टोल फ्री करने की मांग
ग्रामीणों की मांग है कि सांपला क्षेत्र के सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों से टोल वसूली स्थायी रूप से बंद की जाए. उनका कहना है कि जब तक उन्हें इस संबंध में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता, वे टोल प्लाजा से शुल्क वसूलने नहीं देंगे और यहीं धरने पर बैठे रहेंगे.
स्थानीय वाहनों से टोल वसूली पर आपत्ति
ग्रामीणों का आरोप है कि रोहद टोल प्लाजा उनके क्षेत्र के बेहद नजदीक है और उन्हें रोजाना काम के सिलसिले में इस रास्ते से गुजरना पड़ता है. इसके बावजूद टोल प्लाजा पर उनके वाहनों से बार-बार शुल्क वसूला जाता है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि टोल कर्मचारी उनके साथ बदतमीजी से पेश आते हैं और विवाद की स्थिति तक पहुंच जाते हैं.
असमानता का लगाया आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि टोल प्लाजा के आसपास के अन्य गांवों के वाहनों से शुल्क नहीं लिया जाता, जबकि सांपला भी टोल के नजदीक ही स्थित है, फिर भी यहां के वाहनों से टोल लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार टोल प्रबंधन से बातचीत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
ये भी पढें- सावधान! 8 अगस्त तक बंद रहेगा ये फ्लाईओवर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
प्रशासन और पुलिस मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका. ग्रामीण अभी भी टोल पर धरना देकर बैठे हैं और किसी भी वाहन से शुल्क वसूलने नहीं दे रहे.
इनपुट- सुमित थराण