Jhajjar News: झज्जर में देशव्यापी हड़ताल एक तरह से बेअसर साबित हुई. रोडवेज विभाग के संयुक्त मोर्चे ने हड़ताल कर नारेबाजी की, लेकिन रोडवेज बसें सामान्य रूप से चलती रहीं और अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल पूरी तरह बेअसर रही है. सुबह से ही झज्जर रोडवेज डिपो से हर रूट पर बसें रवाना हो रही थीं. पक्के कर्मचारियों ने भले ही हड़ताल की हो, लेकिन किलोमीटर स्कीम और निजी बसों ने काम संभाल लिया है.
विवाद भी हुआ
एक ट्रेनी कर्मचारी द्वारा बस चलाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, जिसे जीएम ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया. रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारियों ने बिना लाइसेंस वाले ट्रेनी के हाथ में बस का स्टेयरिंग थमा दिया था. ट्रेनी कर्मचारी पर यह भी आरोप लगाया गया कि उसने हड़ताली कर्मचारियों को बस से कुचलने का प्रयास किया. हालांकि, जीएम का कहना है कि यह केवल एक मामूली विवाद था, जिसे जानबूझकर तूल दिया जा रहा है.
हड़ताल बेअसर, बसें चलती रहीं
हरियाणा ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की कॉल दी गई थी, लेकिन झज्जर में इसका खास असर नहीं दिखाई दिया. कुछ विभागों को छोड़कर अधिकतर सरकारी विभागों में कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा है. रोडवेज विभाग में भी स्थिति सामान्य रही. अधिकारियों ने हड़ताल को नाकाम करने के लिए सुबह से ही मोर्चा संभाल रखा था. खुद जीएम और बस स्टैंड इंचार्ज अपनी निगरानी में बसों को रवाना कर रहे थे. उनके अनुसार, सुबह 4 बजे से ही रोडवेज की बसें अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गई थीं.
यात्रियों को नहीं हुई दिक्कत
कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती कर्मचारियों, किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जा रही बसों और निजी बसों के संचालन के चलते यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में कोई खास परेशानी नहीं हुई है. अधिकारियों का दावा है कि सुबह 9 बजे तक झज्जर डिपो से करीब 45 बसें रवाना की जा चुकी थीं.
ये भी दिल्ली सरकार 15 अगस्त पर महिलाओं के लिए शुरू कर सकती है सहेली स्मार्ट कार्ड
हड़ताली कर्मचारियों की मांगें
रोडवेज यूनियन के सांझा मोर्चा की ओर से बस स्टैंड पर एकत्रित होकर हड़ताल को सफल बनाने का प्रयास किया गया. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी मांगें दोहराईं है . उनकी प्रमुख मांगों हैं. रोडवेज बेड़े में 10,000 नई बसें शामिल की जाएं. कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती को बंद किया जाए. निगम को समाप्त किया जाए. स्थायी भर्तियां की जाए. उन्होंने बताया कि यह हड़ताल सांकेतिक थी, जिसमें सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है.
Input-Sumit Tharan