trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02827627
Home >>दिल्ली/एनसीआर झज्जर

Jhajjar News: बहादुरगढ़ मंडी में हंगामा तय, 9 जुलाई से सब्जी विक्रेताओं का अनिश्चितकालीन धरना

Haryana News: सब्जी मंडी में अवैध सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ सब्जी मंडी के रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान सब्जी की खरीद फरोख्त बंद रखने की चेतावनी भी दी गई है.

Advertisement
Jhajjar News: बहादुरगढ़ मंडी में हंगामा तय, 9 जुलाई से सब्जी विक्रेताओं का अनिश्चितकालीन धरना
Zee Media Bureau|Updated: Jul 05, 2025, 03:23 PM IST
Share

Jhajjar New: बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में अवैध सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ सब्जी मंडी के रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. सब्जी विक्रेताओं ने 9 जुलाई से सब्जी मंडी बंद कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है. इस दौरान सब्जी की खरीद फरोख्त बंद रखने की चेतावनी भी दी गई है. दरअसल सब्जी मंडी में रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेता अवैध सब्जी विक्रेताओं को हटाने की पिछले लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों की तरफ प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे.

रेवेन्यू का नुकसान
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में किसान शेड के नीचे करीब 80 से ज्यादा अवैध सब्जी विक्रेता बैठे हैं, जो न तो मार्केट कमेटी को किराया देते हैं और न ही फीस. उन्होंने बताया कि यहां की सब्जी मंडी में 210 रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेता हैं. जिन्हें मार्केट कमेटी ने यहां काम करने की परमिशन दी है. बकायदा सब्जी विक्रेताओं से यहां काम करने की फीस ली जाती है. मगर अवैध सब्जी विक्रेता भी सब्जी मंडी में काम कर रहे हैं, जिनकी वजह से एक तरफ तो  रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेताओं का काम प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार को रेवेन्यू का नुकसान भी हो रहा है.

ये भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, गोगी गैंग के सदस्य को गोवा से किया गिरफ्तार

सब्जी मंडी में सब्जियां नहीं मिलने से यहां के स्थानीय लोग काफी परेशानी
बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी के रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों और विधायक से की है, लेकिन इसके बावजूद अवैध सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही. उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों और आढ़तियों पर भी अवैध काम के लिए मिली भगत करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही  उन्होंने 9 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना देने और मंडी में सब्जी बिक्री बंद करने का भी ऐलान किया है. सब्जी मंडी में सब्जियां नहीं मिलने से यहां के स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सब्जी विक्रेताओं की चेतावनी का प्रशासनिक अधिकारियों पर कितना असर होता है यह है देखने वाली बात होगी.

Input- Sumit Tharan

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}