trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02761026
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: भाखड़ा-सिर्फ पानी नहीं, हक की लड़ाई, SYL को लेकर JJP का बड़ा एलान

Jannayak Janta Party: पंजाब से हरियाणा को भाखड़ा और एसवाईएल नहर का पानी दिलाने को लेकर जेजेपी जल्द ही हरियाणा और पंजाब के राज्यपालों से मुलाकात करेगी. अजय सिंह चौटाला ने 10 जून से 10 जुलाई तक प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाने की भी घोषणा की.

Advertisement
Haryana News: भाखड़ा-सिर्फ पानी नहीं, हक की लड़ाई, SYL को लेकर JJP का बड़ा एलान
Zee Media Bureau|Updated: May 16, 2025, 08:03 PM IST
Share

Haryana News: पंजाब से हरियाणा को भाखड़ा और एसवाईएल नहर का पानी दिलाने की मांग को लेकर जननायक जनता पार्टी जल्द ही हरियाणा और पंजाब के राज्यपालों से मुलाकात करेगी. साथ ही अब JJP के सभी पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर भी लगाई जाएगी. यह घोषणाएं JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने की है. वह शुक्रवार को रोहतक में JJP के नए प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, प्रभारियों और जिला प्रवक्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. अजय सिंह चौटाला ने 10 जून से 10 जुलाई तक प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाने की भी घोषणा की.

JJP उठाएगी बड़ा कदम
JJP अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा पेयजल संकट की भारी समस्या का सामना कर रहा है, लेकिन हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इसी वजह से अब तक SYL और भाखड़ा के पानी पर हमारे हक में फैसला आने के बावजूद भी हरियाणा को उसका हक नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और JJP प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा की अध्यक्षता में JJP की 11 सदस्यीय कमेटी जल्द ही राज्यपाल, जल शक्ति, बिजली मंत्री से मुलाकात करेगी और ज्ञापन सौंपेगी. जल्द ठोस कदम उठाने की मांग करेगी. अजय चौटाला ने कहा कि मुलाकात के बाद भी पानी से जुड़ा यह गंभीर मसला हल नहीं होता है तो JJP अन्य मजबूत विकल्प पर विचार करके बड़ा कदम उठाएगी.

10 जून से 10 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाएगी
डॉ चौटाला ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला हम सभी के पूजनीय हैं. अब से JJP के सभी पोस्टरों में डॉ भीमराव अंबेडकर, चौधरी देवीलाल, सर छोटूराम, शहीद भगत सिंह के साथ ओपी चौटाला की तस्वीर भी लगाई जाएगी. अजय चौटाला ने कहा कि JJP प्रदेशभर में मजबूत संगठन खड़ा कर रही है. जल्द ही हलका अध्यक्षों की घोषणा करेगी. उन्होंने कहा कि जेजेपी 10 जून से 10 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाएगी और नए साथियों को पार्टी के साथ जोड़ेगी.

ये भी पढ़ें- नोमान को श्रीनगर जाने का मिला था इंस्ट्रक्शन,हैंडलर काना कैराना से भागा था पाकिस्तान

ये लोग रहे मौजूद 
इससे पहले JJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने रोहतक में बस स्टैंड के नजदीक जेजेपी के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि हर महीने 5 और 20 तारीख को रोहतक कार्यालय में पार्टी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और नए साथियों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा. JJP ने पार्टी के युवा नेता रविंद्र सांगवान को रोहतक स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय का सचिव तथा वरिष्ठ नेता प्रो. रणधीर चीका को प्रदेश संगठन सचिव नियुक्त किया है. इस दौरान अनेक युवाओं ने कांग्रेस छोड़कर JJP ज्वाइन की. इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ नेता डॉ केसी बांगड़, राजेंद्र लितानी, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, यूपी जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौ. महेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, प्रभारी, जिला प्रवक्ता व सभी जिला प्रभारी आदि मौजूद रहे.

Input- Anuj Tomar

Read More
{}{}