trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02655393
Home >>Delhi-NCR-Haryana

JNU Student Strike: छात्र संघ चुनाव के लिए छात्रों ने की स्ट्राइक, ढपली बजाकर बंद कराई क्लास

Student Strike In JNU​: जेएनयू के छात्रों का कहना है कि जिस बराक ह़स्टल का निर्माण हो तुका है उसे जल्द से जल्द खोला जाए. एक-एक कमरे में कई-कई छात्र के रहने से छात्रों को दिक्क्त हो रही है. उन्होंने आरोप ल गाया कि  ABVP हार के डर से छात्र संघ चुनाव नहीं चाहती है.

Advertisement
JNU Student Strike: छात्र संघ चुनाव के लिए छात्रों ने की स्ट्राइक, ढपली बजाकर बंद कराई क्लास
Zee Media Bureau|Updated: Feb 21, 2025, 05:05 PM IST
Share

Delhi News: 21 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्र संघ (JNUSU) और वामपंथी समर्थक छात्र संगठनों द्वारा 1 दिन की हड़ताल का आह्वान किया गया. छात्रों के मुख्य मुद्दे में विश्वविद्यालय में हॉस्टल की गंभीर कमी है और वे प्रशासन से बराक हॉस्टल को जल्द खोलने की मांग कर रहे हैं. ये हॉस्टल कई महीनों से तैयार है, लेकिन अब तक उद्घाटन नहीं हुआ है.

 ABVP को है डर
इसके साथ ही छात्रों का आरोप है कि प्रशासन ने छात्र संघ चुनावों का आयोजन नहीं किया है, जिससे विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की कमी हो गई है. JNU छात्र संघ (JNUSU) ने यह भी आरोप लगाया है कि ABVP (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) और प्रशासन मिलकर चुनावों को जानबूझकर टाल रहे हैं, क्योंकि एबीवीपी को डर है कि वे अगले चुनाव में हार जाएंगे.

ये भी पढ़ें- क्राइम और ग्लैमर का खेल खत्म? 1 करोड़ की हेरोइन के साथ 'लेडी डॉन' जोया खान गिरफ्तार

छात्रों ने की नारेबाजी
हड़ताल के दौरान, JNU छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में छात्र नेता पूरे कैंपस में नारेबाजी करते हुए गए. ये छात्र उन क्लासेस में पहुंचे, जहां पढ़ाई चल रही थी और छात्रों से अपील की कि वे हड़ताल में भाग लें और छात्र संघ का समर्थन करें. छात्रों ने अलग-अलग विभागों में घूमें और प्रदर्शन को व्यापक बनाने की कोशिश की. धनंजय कुमार ने ABVP पर आरोप लगाया कि वे प्रशासन के साथ मिलकर चुनावों को टालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि एक बार फिर छात्र संघ चुनाव में हारने से बच सकें. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं करता तो छात्र आंदोलन जारी रहेगा और अगर चुनावों का आयोजन जल्द नहीं किया गया तो छात्र संघ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने को तैयार है.

Input- Mukesh Singh

Read More
{}{}