trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02714556
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: हरियाणा का ये गांव जिसपर नहीं है कलयुग का प्रभाव, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Jorasi Village In Haryana News: हरियाणा के नारनौल के पास का जोरासी गांव नशा मुक्त गांव है. यह हरियाणा का एकलौता गांव है जहां के लोग नशा नहीं करते हैं. हरियाणा पुलिस की तरफ से इस गांव के बाहर नशा मुक्त गांव का बोर्ड भी लगा दिया गया है.

Advertisement
Haryana News: हरियाणा का ये गांव जिसपर नहीं है कलयुग का प्रभाव, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Zee Media Bureau|Updated: Apr 12, 2025, 01:10 PM IST
Share

Mahendragarh News:आज के समय में ज्यादाकर लोग नशे के शिकार हैं. ऐसा कोई शहर या गांव नहीं होगा जहां के लोग नशा नहीं करते होंगे, लेकिन हरियाणा का एक ऐसा गांव है जो पूरी तरह से नशा मुक्त हो चुका है. जहां एक तरफ कलयुग में लोग नशे में डूबे रहते हैं वहीं दूसरी तरफ एक ये गांव हैं जहां के लोगों पर नशे का कोई असर नहीं है. हरियाणा के नारनौल के पास का जोरासी गांव नसा मुक्त गांव है. हरियाणा पुलिस की तरफ से इस गांव के बाहर नशा मुक्त गांव का बोर्ड भी लगा दिया गया है. 

यह गांव है नशा मुक्त
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन समय-समय पर नशा मुक्ति को लेकर स्कूलों, महाविद्यालयों और पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम लंबे समय से कर रहा हैं, ताकि लोग नशे से दूर रहे इसी का परिणाम अब सामने आया है नारनौल के साथ लगते जोरासी गांव के लोग नशे से अब दूर हो रहे हैं. नशा मुक्ति का असर इस गांव पर इतना हुआ कि अब यहां पर लोग शराब आदि नशे से दूर रहने लगे हैं यही कारण है कि महिलाएं अब बे हिचक दिन हो या रात गांव में अकेली कहीं भी आ जा सकती है. गांव के लोगों ने बताया कि अब उनके गांव में न के बराबर लोग नशा करते हैं. पंचायत और सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध उठाया गया कदम इस गांव के लिए वरदान साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्लीवासी हो जाए सावधान! दिल्ली-NCR में तूफान और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

इल गांव में लोग रह रहे बिना डर के
गांव में नशे को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर और महिलाओं ने कहा कि अब इस गांव में नशे पर अंकुश लगा है. लोग काफी खुश हैं महिलाएं जहां पहले डर के साए में रास्तों से गुजरती थी अब बगैर किसी डर के महिलाएं अकेले आ जा सकती हैं. जोरासी गांव का नशा मुक्त होने का असर अब गांव के स्कूल में भी दिखने लगा है. जोरासी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत एक अध्यापिका ने कहा की अब जोरासी गांव नशा मुक्त हो गया है. इसका असर स्कूल में आने वाले बच्चों पर भी पड़ा है. अब बच्चे बगैर किसी भय के स्कूल में पढ़ने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने ये एक अच्छा कदम उठाया है. साथ ही लोगों से उन्होंने अपील भी की है कि लोग नशे से दूर रहे ताकि उनके घर परिवार में भी खुशियों का माहौल बना रहे.

Input- Pradeep1 Sharma

Read More
{}{}