Haryana News: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है. 16 मई को हुई गिरफ्तारी के बाद से उसे विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ का सामना करना पड़ा है. हाल ही में, हिसार पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसका रिमांड बढ़ा दिया गया.
गुरुवार सुबह हिसार पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में पेश किया. पेशी के दौरान पुलिस ने ज्योति को मीडिया की नजरों से बचाने के लिए फिल्मी स्टाइल में बाहर निकाला. काले शीशों वाली स्कॉर्पियो में उसे बैठाकर पुलिस ने मेन गेट बंद कर दिया. इस दौरान किसी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की. कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक रिमांड पर बहस चली. अंततः, हिसार पुलिस को ज्योति का चार दिन की रिमांड और मिल गई. ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा को भी पेशी के दौरान उससे मिलने नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra की वॉट्सऐप चैट, शादी, धर्म परिवर्तन...हिसार पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई
जांच में शामिल एनआईए, मिलिट्री इंटेलिजेंस और अन्य खुफिया एजेंसियों ने ज्योति से पूछताछ की है. एनआईए के सूत्रों के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले में ज्योति की भूमिका की जांच की जा रही है. यह जांच इस बात को लेकर है कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में रही और उसके मोबाइल फोन की जांच की जा रही है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, ज्योति का नाम चर्चा में आया. जांच एजेंसियों ने पाया कि उसने हमले से पहले कश्मीर के उन स्थानों के वीडियो बनाए थे, जहां सेना की तैनाती नहीं थी.
ज्योति के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है. जांच में चार बैंक अकाउंट मिले हैं, जिनमें कश्मीर यात्रा के दौरान किए गए लेनदेन की विस्तृत जानकारी है. ज्योति का यूट्यूब चैनल ट्रैवल विद जो भी जांच के दायरे में है. इस चैनल पर उसने कश्मीर में किए गए टूरिस्ट प्लेस विजिट के वीडियो अपलोड किए थे.