Kaithal News: कैथल के गांव माघो माजरी में सुबह करीब 9:30 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई. यहां 4 आरोपियों ने 50 वर्षीय रणधीर सिंह पर गंडासियों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले के समय रणधीर सिंह अपने खेत से पशुओं का चारा लेकर घर लौट रहे थे. आरोपी अपने हाथों में गंडासियां और डंडे लिए हुए थे, जिन्होंने एक के बाद एक 50 से अधिक वार किए, जिस कारण रणधीर सिंह घायल होकर वहीं बेहोश हो गया. हमले के बाद आरोपी रणधीर को मरा हुआ समझकर हथियार सहित बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए.
घटना कैमरे में हुई रिकॉर्ड
घटना गांव के सरकारी स्कूल और बस स्टैंड के पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. ग्रामीणों ने घायल अवस्था में रणधीर सिंह को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य एक्ठा कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें- नोएडा में बम धमकी की झूठी सूचना देने वाला नाबालिग गिरफ्तार, स्कूलों में मचा हड़कंप
इतने लोगों को खिलाफ मामला दर्ज
घायल रणधीर सिंह को पहले कैथल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मोहाली के हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि रणधीर सिंह और आरोपियों के बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी थी, जिसके चलते यह हमला किया गया. पुलिस ने गांव के प्रदीप व 3 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Input- VIPIN SHARMA