Kaithal News: कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में गांव कैलरम निवासी ऋषि सैनी को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपये नगद के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर योजना बनाकर एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी ऋषिपाल गांवों में गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच कर रहा है. इसके लिए वह गुप्त रूप से अलग-अलग स्थानों पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर लिंग जांच का अवैध धंधा चला रहा था. आरोपी महिलाओं से लिंग जांच के बदले 30 से 40 हजार रुपये तक वसूलता था. कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने इस सूचना पर गंभीरता से काम करते हुए योजना बनाई. एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बनाकर आरोपी के पास भेजा गया, जिसने आरोपी से लिंग जांच की बात की. जैसे ही आरोपी ने महिला का अल्ट्रासाउंड कर लिंग की जानकारी देने की कोशिश की, टीम ने तुरंत मौके पर छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.
यहां लगी थी मशीन
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने गांव मानस में चंद्रा सुनार के घर में मशीन लगाई थी. वहीं पर आरोपी महिलाओं को बुलाकर लिंग जांच करता था. इस पूरी कार्रवाई में कुरुक्षेत्र से डॉक्टर गौरव बंसल और डॉ. ऋषि तथा कैथल से डॉक्टर गौरव पूनिया और डॉ. ललित कुमार मौजूद रहे. पुलिस टीम ने घर से अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार, आरोपी ऋषिपाल पहले भी वर्ष 2016 में इसी तरह के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उस समय उसके खिलाफ कलायत थाने में 195 नंबर मामला दर्ज किया गया था. बावजूद इसके, आरोपी ने दोबारा अवैध लिंग जांच का धंधा शुरू कर दिया और महिलाओं का शोषण कर मोटी रकम वसूलने लगा.
ये भी पढ़ें- 'बैंक ऑफ जुमला' के भरोसे BJP ने किया था वादा, महिलाओं को नहीं मिलने वाले 2500 रुपये
लिंग जांच के लिए मांगता था मोटी रकम
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी महिलाओं से लिंग जांच के लिए 30 से 40 हजार रुपये की मांग करता था. आरोपी का नेटवर्क कैथल और आसपास के इलाकों तक फैला हुआ था. गिरोह में दूसरे लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. गांव की पूर्व सरपंच का कहना है कि यहां पर 15 साल से पूछा देने का काम (ज्योतिषी) का काम होता था और लड़का होने की दवाई दी जाती थी, लेकिन गांव के लोगों को यह नहीं पता था कि इसकी आड़ में यहां कोई अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर लिंग जांच की जाती है.
Input- VIPIN SHARMA