Devinder Singh Dhillon On Remand: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में कैथल से गिरफ्तार देविंदर सिंह के मोबाइल से डिलीट डाटा को रिकवर कर लिया गया है. मस्तगढ़ निवासी देविंदर सिंह के गुनाहों से पर्दा उठाने के लिए उसके मोबाइल को पंचकूला स्थित फोरेंसिक लैब (FSL) भेजा गया था. FSL आज इस डाटा को कैथल साइबर पुलिस को सौंप सकती है.
पुलिस ने आरोपी युवक पर देशद्रोह और ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल जब्त किए थे, लेकिन दोनों में ही दोनों में ही डाटा नहीं मिला था. इसके बाद मोबाइल को पंचकूला भेज दिया गया था. सूत्रों के अनुसार लैब ने मोबाइल डिलीट डाटा को काफी हद तक सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया गया है. साइबर पुलिस को इस डाटा से यह जानने में मदद मिलेगी कि आरोपी देवेंद्र ने पाकिस्तान को कौन-कौन सी संवेदनशील सूचनाएं भेजी हैं.
सोशल मीडिया पर अवैध असलहे की फोटो से चढ़ा हत्थे
कैथल की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने 25 वर्षीय दविंदर को सोशल मीडिया पर अवैध असलहे की फोटो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान जब उसकी डिजिटल गतिविधियों की जांच की गई तो चौंक गई. देवेंद्र पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की इस यूट्यूबर को पाकिस्तान ने सौंपा था ये काम, देखें ज्योति की दिलकश तस्वीरें
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप-मोबाइल में मिली संदिग्ध सामग्री, रिमांड पर खुल सकते हैं कई राज
एसपी आस्था मोदी ने जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई है. डीएसपी गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बारीकी से हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस आरोपी देवेंद्र के पैसों के लेन-देन की गतिविधियों को भी खंगाल रही है. ताकि यह पता चल सके कि उसे पाकिस्तान से किसी प्रकार की आर्थिक मदद मिली या नहीं. तीन दिन की रिमांड पर आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिकवर किए गए डाटा के आधार पर आज की जांच में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
वॉट्सऐप और स्नैपचैट के जरिये एजेंटों से करता था संपर्क
साइबर थाना प्रभारी उप निरीक्षक शुभांशु के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी दविंदर स्नैपचैट और वॉट्सऐप के जरिये पाकिस्तान में मौजूद पीआईओ (Pakistan Intelligence Operatives) एजेंटों से संपर्क में था. आरोप है उसे वॉट्सऐप के जरिये पटियाला कैंट की वीडियो और जानकारी भेजने को कहा गया था.
इनपुट : विपिन शर्मा