Kaithal Crime News: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में अक्सर लोग वो काम कर जाते हैं, जो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं किए जा सकते. एक ऐसा ही मामला कैथल में सामने आया, जहां एक शख्स पत्नी की मर्जी से उसकी इज्जत को नीलाम कर मोटी रकम वसूल रहा था. कैथल महिला थाना पुलिस ने रेप के झूठे केस का डर दिखाकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने एक स्थानीय व्यक्ति से रेप का झूठा केस लगाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांगे थे.
दरअसल पीड़ित व्यक्ति ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि एक महिला और उसके पति ने उसे फंसाने की साजिश रची है. महिला पहले दोस्ती करती है, फिर रेप का झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी देती है. अब महिला ने उससे 10 लाख रुपये मांगे. जब शिकायतकर्ता ने इतना पैसा देने में असमर्थता जताई तो आखिर में सौदा 5 लाख में तय हुआ. आरोपी पति-पत्नी ने 50 हजार रुपये की पहली किस्त लेने के लिए बुलाया. शिकायत मिलने के बाद महिला थाना पुलिस ने एक विशेष रेड टीम बनाई. पुलिस की योजना के अनुसार, जब शिकायतकर्ता आरोपियों को पैसे देने पहुंचा और पुलिस ने दोनों को 50 हजार रुपये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
पहले भी कर चुके हैं कई लोगों को शिकार
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी दंपति पहले भी कई लोगों को इसी तरह हनीट्रैप में फंसा चुके हैं. महिला खुद को मजबूर या पीड़ित बताकर पुरुषों से संबंध बनाती है और बाद में रेप या छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी देकर पैसे ऐंठती थी. उसका पति इस पूरे खेल में शामिल होता था और एक ‘संपर्क सूत्र’ के तौर पर बातचीत करता था. महिला थाना प्रभारी वीना ने कहा कि अगर कोई महिला किसी भी पुरुष को झूठे केस में फंसाने या ब्लैकमेल करने की कोशिश करती है तो डरने की जरूरत नहीं है. ऐसे मामलों में तुरंत महिला थाना को सूचित करें. हम पूरी सुरक्षा और गोपनीयता के साथ कार्रवाई करेंगे.
इनपुट : विपिन शर्मा