Kaithal News: ट्रैफिक नियमों का पालन न करना अब सरकारी अधिकारियों को भी महंगा पड़ रहा है. सोमवार को कैथल ट्रैफिक पुलिस ने ढांड तहसीलदार अचिन का 500 रुपये का चालान काट दिया. तहसीलदार रेलवे फाटक पर रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक लिया. चालान भरने के बाद ही उनकी गाड़ी छोड़ी गई.
SHO ने की कार्रवाई
नियमों के अनुसार, चालान ऑनलाइन भरने के बाद ही उनकी गाड़ी छोड़ी गई. इतना हीन हीं कैथल के रेलवे फाटक पर अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश करते हैं. इससे न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि हादसों का भी खतरा बना रहता है. इसी को देखते हुए सोमवार को ट्रैफिक SHO राजकुमार राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने वहां कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने कई लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा, जिनमें ढांड तहसीलदार अचिन भी शामिल थे.
पहले भी कर चुके हैं सख्त कार्रवाई
कैथल की ट्रैफिक पुलिस इससे पहले भी कई प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चुकी है. कुछ समय पहले ट्रैफिक SHO राजकुमार राणा ने CID डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज के बेटे का 17,000 रुपये का चालान काटा था. इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई थी. इसमें ट्रैफिक एसएचओ तथा एक सब-इंस्पेक्टर के बीच बहस भी हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Bhiwani की बेटी बनी जज, पहले प्रयास में पास की दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा
सख्ती से सुधर रहा है ट्रैफिक
ट्रैफिक पुलिस की लगातार सख्ती से आम जनता में काफी जागरूकता बढ़ रहा है. अब न केवल आम नागरिक बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी नियमों का पालन करने को मजबूर हो गए हैं. कैथल ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह सरकारी अधिकारी ही क्यों न हो. ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने कहा कि रेलवे फाटक पर नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए पुलिस इस इलाके में विशेष निगरानी कर रही है. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें.
Input- VIPIN SHARMA