trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02359396
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Kanwar Yatra: नोएडा के स्कूलों में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेंगी ऑनलाइन क्लास, 2 अगस्त को रहेगी छुट्टी

Public Notice: 2 अगस्त को श्रावण मास की शिवरात्रि के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. डीएम ने स्पष्ट कहा कि गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 2 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. 

Advertisement
Kanwar Yatra: नोएडा के स्कूलों में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेंगी ऑनलाइन क्लास, 2 अगस्त को रहेगी छुट्टी
Vipul Chaturvedi|Updated: Jul 30, 2024, 07:56 AM IST
Share

नोएडा:  गौतम बुद्ध नगर में  31 जुलाई से एक अगस्त तक सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलेगी और बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा. कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिला अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है. साथ ही 2 अगस्त को श्रावण मास की शिवरात्रि के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. डीएम ने स्पष्ट कहा कि गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दो अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. 

कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने पहले ही जारी किए हैं. जिले में 22 जुलाई से यातायात विभाग ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया था.

पढ़ें: Goa घूमने का बना रहे प्लान तो IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, जानें किराय और डिटेल

श्रावण मास 22 जुलाई से प्रारम्भ होने तथा मुख्य जलाभिषेक दाे अगस्त को होने के कारण गाजियाबाद सीमा से होकर बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एवं सीमावर्ती जनपदों को जाते हैं.

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट गाजियाबाद ने 22 जुलाई की रात से भारी वाहनों और 26 जुलाई की रात से छोटे और हल्के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है.

Read More
{}{}