Karnal News: करनाल के नीलोखेड़ी में घर के सामने बने तालाब में 3 साल का मासूम बच्चा डूब गया. बच्चा शुक्रवार शाम को तालाब के पास चूजों का पीछा कर रहा था और चूजों के साथ खेलते हुए डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद गोताखोरों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस जांच अधिकारी टेकचंद ने बताया कि कल सूचना मिले थी की पुरानी नीलोखेड़ी में एक बच्चा मिसिंग है. हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. घर के पास देखा तो एक तालाब था शक होने पर हमने गोताखोर को मौके पर बुलाया था.
क्या है पूरा मामला?
गोताखोरों की टीम ने तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया. महज 5 मिनट में ही गोताखोरों की टीम ने बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मृतक की पहचान मयंक उम्र 3 साल के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, मयंक अचानक लापता हो गया था. जब आसपास के एरिया में तलाश की, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया, जिसके बाद परिवार ने अनुमान लगाया कि बच्चा मुर्गियों के बच्चों के साथ खेलते-खेलते तालाब में गिरा होगा. परिजनों ने पुलिस और गोताखोरों को सूचित किया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में मकान बनाना अब आसान नहीं! सरकार ने लागू किए नए नियम, जानिए डिटेल्स
कैसे डूबा होगा बच्चा
गोताखोर परगट सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को मुझे 3 साल के बच्चे के तालाब में डूबने की खबर मिली. बता दें कि जिस जोहड़ में बच्चा डूबा है वह घर के ठीक सामने है. इस जोहड़ में गांव का गंदा पानी आता है और गंदे पानी में कोई नहीं घुसना चाहता, लेकिन हम इंसानियत की सेवा करते है और हमारी टीम जोहड़ में उतरी. 5 मिनट सर्च ऑपरेशन चलाया गया और बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया गया. गोताखोर ने बताया कि इस परिवार ने मुर्गियों के बच्चे रखे हुए है और वह बच्चों का पीछा करते करते तालाब में डूब गया. परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. मां बार-बार बेसुध हो गई है. उसका इकलौता बेटा था और दूसरी लड़की है.
Input- KAMARJEET SINGH