trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02273676
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Karnal Fire: सूरज की तपिश से अचानक धूं-धूंकर जली कार, चपेट में आए कई पेड़

सूरज की तपिश वाहनों को भी अपनी चपेट में ले रही है. करनाल जिला के बड़ा गांव के नजदीक एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी धूं धूं करके जल गई. आग इतनी भयंकर थी कि सड़क के किनारे लगे पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement
Karnal Fire: सूरज की तपिश से अचानक धूं-धूंकर जली कार, चपेट में आए कई पेड़
Zee Media Bureau|Updated: Jun 01, 2024, 06:51 PM IST
Share

Karnal Fire News: सूरज की तपिश वाहनों को भी अपनी चपेट में ले रही है. करनाल जिला के बड़ा गांव के नजदीक एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी धूं धूं करके जल गई. आग इतनी भयंकर थी कि सड़क के किनारे लगे पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

लबकरी गांव का रहने वाला विशाल अपने गांव से अपने काम के लिए गाड़ी में निकला था. वह करनाल जा रहा था. जैसे ही गाड़ी बड़ा गांव के नजदीक पहुंची तो गाड़ी के बोनट में धुंआ उठने लगा. तभी विशाल ने अपनी कार को सड़क के किनारे खड़ा किया और गाड़ी में रखा अपना कीमती सामान निकालकर पीछे हट गया. इसके तुरंत बाद ही गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी भयानक रूप से जल गई. 

ये भी पढ़ें: आमने-सामने दो राज्यों के CM, पानी को लेकर नायब सैनी ने केजरीवाल को कहा- झूठ बोल रहे

आगजनी के बाद आसपास के वाहनों के भी ब्रेक लगने शुरू हो गए. पीड़ित ड्राइवर ने मामले की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दे दी. विशाल ने बताया कि उसकी करनाल में दुकान है और स्टील का सामान लेकर वह अपनी दुकान पर जा रहा था. तभी मुझे धुंआ नजर आया. कंडक्टर साइड में डेश बोर्ड में स्मैल आई और उसने तुरंत गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी को अनलॉक कर दिया, क्योंकि सेंटरलॉक गाड़ी थी वह लॉक हो सकती थी और विशाल उसमें फंस सकता था. जैसे ही उसने गाड़ी की चाबी निकाली तो आग लग गई. गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया है. 

आपको बता दें कि दो दिन पहले भी बड़ा गांव के मंदिर के नजदीक एक गाड़ी में आग लग गई थी. उसमें भी ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को साइड में लगा दिया था. इसमें भी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था. मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि बड़ा गांव के नजदीक गाड़ी में आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आ गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है.

INPUT: KAMARJEET SINGH

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Read More
{}{}