Karnal News: करनाल की अनाज मंडियों में गेहूं खरीद और उठान के दौरान आढ़तियों द्वारा अतिरिक्त गेहूं तौलने का आरोप लगी है. यह आरोप भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने लगाया है. भाकियू की ओर से करनाल के 5 और कुंजपुरा के 2 दुकानों पर गेहूं के कट्टों की जांच की गई, जिसमें यह पाया गया कि हर कट्टे में 500 से 700 ग्राम तक अतिरिक्त गेहूं तौला गया है. इस पर भाकियू ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
क्या है मामला?
आज, भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस मामले की शिकायत की. इस दौरान भाकियू के जिला चेयरमैन साहब सिंह बाजवा और प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान के नेतृत्व में किसानों ने अपनी तरफ से जांच की है. जांच में यह खुलासा हुआ कि मंडियों में बिक्री हो चुके गेहूं के कट्टों का वजन निर्धारित मात्रा से अधिक पाया गया. शिकायत के बाद, मौके पर संबंधित मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर को बुलाकर कार्यवाही करने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
बनाई जाएंगी अलग-अलग कमेटिंयां
भाकियू टीम ने डिजिटल कांटे का इस्तेमाल कर तौल की जांच की और मार्केट कमेटी के कर्मचारियों से रजिस्टर में धांधली की शिकायत दर्ज करवाई है. प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि हरियाणा की मंडियों में गेहूं तौल में बड़ा खेल चल रहा है और अधिकारीयों की गैरमौजूदगी में यह गड़बड़ी हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हर कट्टे में 500 से 700 ग्राम का फर्क है, तो यह लाखों रुपये का नुकसान किसानों को हो सकता है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल की तौल खुद के सामने करवाएं और कहा कि भाकियू की ओर से मंडियों की निगरानी के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई जाएंगी.
Input- KAMARJEET SINGH