trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02612803
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: करनाल के माजरा रोडान पावर हाउस में बिजली कर्मचारी ने किया सुसाइड, डिप्रेशन ने ली जान

हरियाणा के करनाल जिले के निगदू थाना क्षेत्र के माजरा रोडान पावर हाउस में एक बिजली कर्मचारी ने संदिग्ध हालातों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

Advertisement
Haryana News: करनाल के माजरा रोडान पावर हाउस में बिजली कर्मचारी ने किया सुसाइड, डिप्रेशन ने ली जान
Zee Media Bureau|Updated: Jan 23, 2025, 08:48 AM IST
Share

Karnal News: हरियाणा के करनाल जिले के निगदू थाना क्षेत्र के माजरा रोडान पावर हाउस में एक बिजली कर्मचारी ने संदिग्ध हालातों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. इस हादसे में मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुमित सैनी पुत्र कृष्ण कुमार जींद निवासी के रूप में हुई है. 

बिजली कर्मचारी ने ऑफिस में किया सुसाइड
सुमित 132 केवी सब-स्टेशन में एसए के पद पर तैनात था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. सुमित ने प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाई थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

डिप्रेशन बना आत्महत्या की वजह
प्रारंभिक जांच में सुमित को डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है. हालांकि, आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है. सुमित के परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं. उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों को घटना की सूचना पहले ही दे दी गई थी. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस सुमित के डिप्रेशन और आत्महत्या के कारणों की हर पहलू से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Haryana News: नहाते हुए बनाया दोस्त की बीवी का वीडियो, धमकी देकर 8 महीने तक किया रेप

कार्रवाई में जुटी पुलिस 
थाना निगदू प्रभारी रमेश ने बताया कि मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. किसी तरह की कोई शिकायत मिलती है तो उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Input: KAMARJEET SINGH

(Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.)

Read More
{}{}