Karnal News: करनाल पुलिस ने ट्यूबवैल पर बिजली की वायर काटकर तांबा चोरी करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अब तक 16 वारदातों को अंजाम दिया है. ये दोनों आरोपी दिन में बाइक पर घूमकर ट्यूबवैलों की रेकी करते थे और रात के समय वारदात को अंजाम देते थे. DSP ने बताया कि पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी चोरी का तांबा यूपी के शामली जिले में बेचते थे और इस पैसे से नशा और सट्टा करते थे. वहीं पुलिस ने 60 हजार रुपए नकद, एक बाइक और बिजली के औजार भी जब्त किए हैं.
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
DSP राजीव कुमार ने बताया कि करनाल जिले के इंद्री, कुंजपुरा, सदर, मुनक, निसिंग और निगदू थाना क्षेत्रों में ट्यूबवेलों से तांबे की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं. एसपी करनाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बर्गलरी स्टाफ को इस पर काम करने के निर्देश दिए. टीम ने जांच के बाद 26 मई को कुंजपुरा एरिया से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट से 3 दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने कुल 16 वारदातों को कबूला है. अब उनका रिमांड पूरा हो चुका है. उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- समय से पहले दस्तक देगा मानसून, किसानों को मौसम के अनुसार बोआई की सलाह
बनाते थे ट्यूबवेलों को निशाना
आरोपियों में संजय बड़ागांव करनाल का रहने वाला है, जबकि अमरजीत मंगलपुर का निवासी है. आरोपियों के पास से एक स्पलेंडर बाइक मिली है, जो संजय की है. यही बाइक रेकी के लिए इस्तेमाल होती थी. दोनों आरोपी दिन के समय खेतों में लगे ट्यूबवेलों को निशाना बनाते थे और रात में मौके पर पहुंचकर बिजली की वायर और ग्रिफ काटकर तांबा निकाल लेते थे. DSP ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चोरी किए गए तांबे को यूपी के शामली जिले के देवीपुर एरिया में बेचते थे. जो पैसे मिलते थे, उनका इस्तेमाल नशा और सट्टा खेलने में किया जाता था.
Input- KAMARJEET SINGH
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindiहर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!