Karnal News: करनाल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक रात में दर्जन भर गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. यह वारदात रात के लगभग 1:30 बजे के आसपास हुई, जब बाइक पर सवार बदमाशों ने तेजधार हथियार से शहर के अलग-अलग इलाकों में गाड़ियों को निशाना बनाया.
बदमाशों ने तोड़े गाड़ियों के शिशे
बदमाश शहर के गौशाला रोड, बांसों गेट, जाटो गेट और नवेल्टी रोड पर घूमते हुए जो भी गाड़ी मिली उसके शीशे तोड़ दिए. यह पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. कैमरे में बदमाशों का चेहरा साफ नजर आ रहा है. हालांकि, बदमाशों का उद्देश्य केवल गाड़ियों के शीशे तोड़ना था, लेकिन इसके कारण हर गाड़ी का लगभग 50 हजार रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ. यहां तक कि इन बदमाशों को पुलिस तक का डर नहीं था.
ये भी पढ़ें- खनौरी-शंभू और दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस की 6 कंपनियां तैनात, हिरासत में 50 किसा
पुलिस कर रही जांच
इन बदमाशों का मन में शहर में आतंक फैलाने का इरादा था. वह बिना किसी डर के इस अपराध को अंजाम दे रहे थे. पुलिस को इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज मिल गई है, जिसे वे अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस पर कार्यवाही जारी है. अब देखना यह होगा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कितनी जल्दी कामयाब हो पाती है.
Input- KAMARJEET SINGH