trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02868313
Home >>दिल्ली/एनसीआर करनाल

Karnal News: सुल्तानपुर गांव की स्वच्छता देखने आते हैं देश-विदेश से लोग, PM मोदी करेंगे सम्मानित

Karnal News: यदि इंसान कुछ कर गुजरने की ठान ले, तो रास्ते कितने भी मुश्किल क्यों न हों, वह अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचता है. यही साबित किया है करनाल के सुल्तानपुर गांव के सरपंच ने, जिन्होंने स्वच्छता और जल संरक्षण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है.

Advertisement
Karnal News: सुल्तानपुर गांव की स्वच्छता देखने आते हैं देश-विदेश से लोग, PM मोदी करेंगे सम्मानित
Harshit Singh|Updated: Aug 05, 2025, 02:12 PM IST
Share

Karnal News: करनाल का सुल्तानपुर गांव अपनी विशेषताओं के कारण सभी को आकर्षित कर रहा है. यह गांव जल संरक्षण में एक मिसाल बन चुका है. वर्ष 2020 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल NGT की शिकायत और कोर्ट के आदेश के बाद जो गांव का गंदा पानी सीधे नहर में जा रहा था, उसे पंचायती राज विभाग ने बाईपास करते हुए फाइव पोंड स्कीम के तहत संरक्षित किया. आज वही पानी खेती के लिए उपयोग में लाया जा रहा है. मौजूदा समय में गांव का दृश्य अत्यंत सुंदर और स्वच्छ है.

गांव है स्वच्छता के लिए पूर्णत समर्पित
गांव के सरपंच जसमेर सिंह ने बताया कि उन्हें जल शक्ति मंत्रालय से सूचना प्राप्त हुई है कि उन्हें 15 अगस्त को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. मंत्रालय द्वारा उनसे कुछ आवश्यक दस्तावेज भी मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके गांव में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना का दौरा हुआ था. मंत्रियों को गांव की स्वच्छता व्यवस्था और जल प्रबंधन प्रणाली अत्यंत पसंद आई. सरपंच ने बताया कि उनका गांव पिछले कई वर्षों से स्वच्छता के लिए पूर्णत समर्पित है.

गांव की चर्चा अब विदेशों तक
गांव में ग्राम सचिवालय, सामुदायिक भवन, पार्क, आंगनवाड़ी केंद्र, कचरा शेड सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं. सरपंच ने कहा कि उन्होंने गांव में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए सफाई कर्मचारी और रेहड़ियां नियुक्त की हैं. गांव में कहीं भी पॉलिथीन या गोबर दिखाई नहीं देता है. उनके गांव की चर्चा अब विदेशों तक फैल चुकी है और कई विदेशी प्रतिनिधिमंडल यहां दौरा कर चुके हैं. 

सरपंच ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा. वह उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फाइव पोंड सिस्टम पर बना तालाब 
गौरतलब है कि सुल्तानपुर गांव की दो एकड़ भूमि पर आधारित फाइव पोंड सिस्टम पर बना तालाब आज एक आकर्षक पर्यटन स्थल बन चुका है. नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला यह गांव स्वच्छता, सुरक्षा, जल एवं ऊर्जा संरक्षण के मामलों में कई शहरों को भी पीछे छोड़ चुका है.

खास बात यह भी है कि इस गांव में कोई गुटबाजी नहीं है और आज तक यहां किसी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. गांव के विकास की बात आते ही सभी लोग मिलकर सहयोग करते हैं.

 ये भी पढें- Charkhi Dadri News: चीन की पहलवान को हराकर हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड

पीएम मोदी द्वारा गांव को करेंगे सम्मानित
गांव के नंबरदार विनोद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके गांव को स्वच्छता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि हरियाणा गोरमेंट के नव नियुक्त पंचायत अधिकारियों को इस गांव का भ्रमण कराया गया है, ताकि वे एक आदर्श गांव को देख सकें. स्वच्छता को लेकर गांव के सभी लोग एकजुट हैं. यह हमारे बुजुर्गों की देन है, जिसे हम आज भी कायम रखे हुए हैं. हमारा गांव प्रदेश के सबसे स्वच्छ गांवों में शामिल है. 

इनपुट- कमरजीत सिंह

Read More
{}{}