Karnal News: करनाल पुलिस ने सेक्टर-12 के पास तीन स्पा सेंटरों में छापेमारी कर 10 महिलाओं और कई पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि स्पा सेंटर की आड़ में वहां अनैतिक गतिविधियां चलाई जा रही थी,. जिसपर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले कुछ समय से इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर इन तीनों स्पा सेंटरों पर रेड डाली गई. पुलिस लंबे समय से इन स्पा सेंटरों की निगरानी कर रही थी.
थाना प्रभारी ने संलिप्त लोगों को दी चेतावनी
थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह के कार्य बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रभारी ने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग इस तरह के गैरकानूनी कामों के लिए अपनी दुकान या प्रॉपर्टी किराए पर देंगे, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपी ग्राहक बनकर अंदर गए थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया. वहीं स्पा सेंटर में काम करने वाली महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया, जो इस अवैध काम में संलिप्त पाई गईं.
ये भी पढें- नहर में गिरा शख्स खरपतवार पकड़कर करता रहा मदद का इंतजार,1घंटे बाद गोताखोरों ने बचाया
पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के गलत कार्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
Input- Kamarjeet Singh