trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02796453
Home >>दिल्ली/एनसीआर करनाल

Karnal News: राहुल गांधी बच्चा बुद्धि, दिमाग नहीं है, करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने ली चुटकी

Haryana News: करनाल BJP  विधायक जगमोहन आनंद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह बच्चा बुद्धि हैं. उनके पास दिमाग नहीं है. यहां तक की उन्हें ये भी नहीं पता कब क्या बोलना है.

Advertisement
Karnal News: राहुल गांधी बच्चा बुद्धि, दिमाग नहीं है, करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने ली चुटकी
Akanchha Singh|Updated: Jun 11, 2025, 05:52 PM IST
Share

Karnal News: BJP के करनाल से विधायक जगमोहन आनंद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा है. एक बयान में उन्होंने राहुल गांधी को बालक बुद्धि का नेता बताया और आरोप लगाया कि राहुल के पास निर्णय लेने की समझ नहीं है. जगमोहन ने कहा कि राहुल गांधी को न तो यह पता होता है कि किस वक्त क्या बोलना चाहिए और न ही यह कि कौन-से मंच पर क्या कहना उपयुक्त है. विधायक ने दावा किया कि कांग्रेस में अब वही लोग बचे हैं जो पहले ही अप्रभावी थे.जो ‘लंगड़े घोड़े’ थे, वे कांग्रेस में रह गए हैं, लेकिन राहुल गांधी अब उन्हें भी पार्टी से निकालने में लगे हैं

राहुल गांधी पर कसा तंज-जगमोहन आनंद 
जगमोहन आनंद ने यह भी कहा कि देश में एक मजबूत विपक्ष का न होना खुद सत्तारूढ़ पार्टी के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व आज ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जिसे यह भी नहीं पता कि देश में क्या बोलना है और विदेश में क्या. कभी गर्मी में कोट पहनते हैं और सर्दी में टी-शर्ट. उन्हें यह भी समझ नहीं कि कौन-से मौके पर कैसे पेश आना है. उनकी बातें कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने वाली होती हैं,

ये भी पढ़ें- बटला हाउस डिमोलिशन पर HC ने की याचिका खारिज, DDA को नहीं मिला कोर्ट से झटका

पाहुल गांधी के पास नहीं है विवेक- जगमोहन आनंद
जगमोहन आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और फैसलों की सराहना की. साथ ही कहा कि भाजपा सरकार ने अपने वादों को निभाया है. हमने धारा 370 हटाई, राम मंदिर का निर्माण किया, तीन तलाक जैसी प्रथाओं को खत्म किया और उज्ज्वला योजना के तहत लाखों गरीबों को गैस कनेक्शन दिए. उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश को ऐसा नेतृत्व मिला है जो आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाता है. साथ ही घर में घुसकर मारता है. प्रधानमंत्री मोदी को लिखे एक पत्र को लेकर भी विधायक ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पत्र खुद राहुल गांधी ने नहीं लिखा, बल्कि किसी और ने लिखा था और राहुल ने केवल उस पर हस्ताक्षर किए, जिसके पास सोचने का विवेक ही नहीं, वह पत्र कैसे लिखेगा?

Input- KAMARJEET SINGH

Read More
{}{}