Karnal News: बीते दिनों करनाल में एक फाइनेंसर से हुई लूट के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. इस मामले में जब पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा यह सारी वारदात की साजिश रची गई थी.यह सारा प्लान आकाश नाम युवक का था. बीती 13 तारीख को NDRI के पास एक फाइनेंसर से लूट की गई थी, जिसमें साहब सिंह फाइनेंसर कैश का बैग लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी आरोपी हाथियार दिखाकर बाइक को रोकते हैं और हड़बड़ी में फाइनेंसर के पीछे बैठे बंदे को चोट मारकर पैसे वाले बैक की जगह दूसरा बैग छीनकर आरोपी फरार हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि वह पैसे वाला बैग लेकर जाते हैं, लेकिन जब वह बैग खोलकर देखते हैं तो उनकी आंखें फटी की फटी रह जाती है.
क्या है मामला?
पुलिस ने जब इस मामले को लेकर जांच शुरू की ओर 4 लोगों का नामजद किया गया, जिनसे पूछताछ की गई. चारों को कल शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि रिमांड के बाद पुलिस और बातें पता कर पाएगी. इनमें से 3 लड़के बागपत के रहने वाले हैं तो वही एक करनाल का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि जब फाइनेंसर अपने पैसे लेकर अपनी दुकान से अपने घर की तरफ जा रहा थे. तो उसके साथ उसका एक व्यक्ति बाइक पर पीछे बैठा हुआ था, जिसे वेपन की मदद से चोट मार कर नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में रैकी की गई है, जो आकाश नाम के व्यक्ति ने की थी. यह सिक्योरिटी का काम करता है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: आरके पुरम में तेज तूफान से पेड़ गिरा, करंट दौड़ा और थम गईं तीन सांसें
चोर ले गए दूसरा बैग
रैकी करके जब फाइनेंसर एनडीआरआई के पास पहुंचता है, तो उसे हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई थी, लेकिन गलती यह हुई कि आरोपी पैसों वाले बैग की जगह टिफिन वाला बैग ले गए. पुलिस ने अब इन चारों और आरोपीयो को धर दबोचा है. चारों की उम्र 20 से 25 साल के करीब है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक और आरोपी है, जिसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि जब फाइनेंसर अपनी दुकान से घर की तरफ जा रहा था. उसके पास करीब 5 लाख रुपए थे और उसे भी यह लगता है कि यह 5 लाख लूट लिए जाते हैं, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती और पुलिस उसे वह पैसे रिकवर करके देती है और बताती है कि आरोपी गलत बैग ले गए हैं.
Input- KAMARJEET SINGH
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!