Karnal News: करनाल में नेशनल हाईवे पर कुटेल फ्लाईओवर से पहले रक्षाबंधन के दिन सवारियों से खचाखच भरी हरियाणा रोडवेज की एक बस हादसे का शिकार हो गई. बस के आगे चल रही इक्को कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बस चालक ने कार को बचाने की कोशिश में वाहन को डिवाइडर पर चढ़ा दिया, हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
हादसे के वक्त हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण अपने फार्महाउस से निकल रहे थे. वे मौके पर रुके और यात्रियों का हालचाल जाना साथ ही कंडक्टर से हादसे के कारणों की जानकारी भी ली, लगभग 15 मिनट बाद रोडवेज बस वहां से रवाना हो गई.
ये भी पढें- ट्रंप के टैरिफ से कंपनियों के नट हुए ढीले, हो सकता है 1000 करोड़ का व्यापार चौपट
रक्षाबंधन के अवसर पर हरियाणा रोडवेज की बसें पूरी तरह भरी हुई चल रही थीं. शनिवार सुबह कुरुक्षेत्र डिपो की यह बस दिल्ली की ओर जा रही थी, जिसमें करीब 70 से 75 यात्री सवार थे. इनमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और पुरुष शामिल थे. यह बस किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जा रही थी, जिसमें बस और ड्राइवर निजी मालिक के होते हैं, जबकि कंडक्टर हरियाणा रोडवेज विभाग का होता है.
इनपुट- कमरजीत सिंह