trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02800846
Home >>दिल्ली/एनसीआर करनाल

Karnal News: अर्श गांधी ने NEET UG में हासिल की 11वीं रैंक, डॉक्टर बनने की ओर बढ़ाया एक कदम

Haryana News: NEET UG 2025 का रिजल्ट शनिवार को आ गया. इसमें करनाल के सेक्टर 14 के रहने वाले अर्श गांधी ने ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया है. 

Advertisement
Karnal News: अर्श गांधी ने NEET UG में हासिल की 11वीं रैंक, डॉक्टर बनने की ओर बढ़ाया एक कदम
Akanchha Singh|Updated: Jun 14, 2025, 07:31 PM IST
Share

Karnal News: NEET UG 2025 के रिजल्ट में करनाल के सेक्टर 14 के रहने वाले अर्श गांधी ने ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की है. अर्श को 99.99 पर्सेंटाइल मिले हैं. अर्श करनाल के प्राइवेट इंस्टीट्यूट से कोचिंग करते थे. वहीं उनकी मां डॉ. मीनू गांधी और पिता डॉ अरुण गांधी करनाल में अस्पताल चलाते हैं. जैसे घर में सभी रिश्तेदारों को पता चला तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. पूरा परिवार खुश है और इसके साथ अर्श भी, क्योंकि उनकी एक बड़ी मेहनत रही है. इस मुकाम को हासिल करने के पीछे. 

बोर्ड परीक्षा में आए इतने नंबर
हरियाणा के टॉपर अर्श गांधी का कहना है कि मैं अपनी स्टडी को लेकर पूरी तरह रेगुलर रहा हुं. पुराने टेस्ट सीरीज हल करने से एग्जाम का पैटर्न समझ में आया और इन्हें हल करने से टाइमिंग भी बेहतर हुई. जो भी डाउट्स थे, उन्हें तुरंत टीचर्स से सॉल्व आउट करा लिया, जिससे काफी मदद मिली. मैंने बोर्ड परीक्षा के साथ ही NEET की तैयारी शुरू कर दी थी. बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने अलग से कोई कोचिंग नहीं की. अर्श गांधी का कहना है की NEET की तैयारी करा रहे टीचर्स से ही बोर्ड संबंधी क्वेश्चन का हल पूछ लेता था. 2 साल से मैं NEET की तैयारी कर रहा था. इसी के साथ बोर्ड परीक्षा दी, जिसमें मेरे 95 प्रतिशत नंबर आए.

जेई मेंस का भी दिया था पेपर
अर्श गांधी ने बताया कि नीट से पहले उसने अप्रैल में ही जेई मेंस का एग्जाम भी दिया था. यह उसका सेकेंड अटेंप्ट था. इसमें उसके 99.74 पर्सेंटाइल थे. बताया कि नीट की तैयारी के लिए उसके पास दिल्ली और कोटा का विकल्प था, लेकिन उसने अपनी तैयारी करनाल में ही रहकर की. वहीं अर्श के परिवार का कहना है की उनके बेटे ने नाम रोशन किया है इसके पीछे बेटे के मेहनत रही है. टीचर्स की भी काफी मेहनत थी हम तो यही कहेंगे हमारा बेटा खुश रहे हो. अपने सपनों को पूरा करे. वहीं उन्होंने साथ ही साथ दूसरे बच्चो को भी मेहनत करने का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें- BJP को जीताने के लिए कांग्रेस ने लड़ा था दिल्ली चुनाव, सर्वे के आंकड़े गलत: ढांडा

नौवीं कक्षा में किया तय डॉक्टर बनने का 
अर्श गांधी ने कहा कि अगर मेहनत की जाए तो हर मुकाम हासिल हो जाता हे. इसमें परिवार का टीचर्स का सबका बड़ा सहयोग रहा है. जितना हो सके पढ़ाई को टाइम देता और मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया है. बाकीयों को भी यही कहुंगा की आप मेहनत कीजिए और आपको मेहनत का नतीजा देखने को मिलेग. अर्श गांधी के पिता का कहना है की हमारे बेटे ने नौवी कक्षा में यह तैय किया था की मुझे डॉक्टर बनना है और कॉन्वेंट स्कुल से भी उसने अपनी स्टडी की है.
 
Input- KAMARJEET SINGH

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}