trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02670175
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: 5 मार्च को देशभर में किसान भूख हड़ताल, 8 मार्च को महिला दिवस पर MSP के लिए होगी विशेष पहल

Farmer Protest: किसानों की MSP खरीद गारंटी कानून जैसी प्रमुख मांगों को लेकर 13 फरवरी 2024 से किसान आंदोलन-2 शंभू खनौरी और रतनपुर बॉर्डरों पर जारी है. आज इस अनशन के 100 दिन पूरे हो गए हैं.   

Advertisement
Haryana News: 5 मार्च को देशभर में किसान भूख हड़ताल, 8 मार्च को महिला दिवस पर MSP के लिए होगी विशेष पहल
Zee Media Bureau|Updated: Mar 05, 2025, 04:58 PM IST
Share

Sirsa News: किसानों की MSP खरीद गारंटी कानून और अन्य प्रमुख मांगों को लेकर 13 फरवरी 2024 से किसान आंदोलन-2 शंभू खनौरी और रतनपुर बॉर्डरों पर जारी है. जब भारत सरकार ने इस मुद्दे पर किसानों से लंबी बातचीत नहीं की तो जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 26 नवंबर 2024 को आमरण-अनशन शुरू किया. आज इस अनशन के 100 दिन पूरे हो गए हैं.

आमरण-अनशन पर बैठने का लिया फैसला 
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने 5 मार्च 2025 को देश भर में जिला मुख्यालयों पर किसानों से भूख हड़ताल की अपील की थी. सिरसा में भी इस भूख हड़ताल का आयोजन किया गया. यहां किसानों को जब लघु सचिवालय की ओर जाने से पहले रेलवे पुल पर रोक लिया गया तो उन्होंने वहीं पर भूख हड़ताल शुरू कर दी. करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें DC ऑफिस जाने की अनुमति दी गई, जहां बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख की अध्यक्षता में 100 से अधिक किसानों ने 24 घंटे के लिए आमरण-अनशन पर बैठने का फैसला किया.

इतने बजे खत्म होगा अनशन 
सिरसा में मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि MSP खरीद गारंटी कानून और किसानों की अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी से किसान आंदोलन-2 जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से बैठने वाले जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 100 दिन पूरा कर चुका है. इस अनशन का समर्थन करते हुए भारतीय किसान एकता ने 5 मार्च 2025 को सिरसा में 100 किसानों से 24 घंटे की भूख हड़ताल की अपील की थी. इस हड़ताल को 6 मार्च, गुरुवार को सुबह 11 बजे खत्म कर दिया जाएगा.

डल्लेवाल MSP पर झेल रहे शरीर पर कष्ट- लखविंदर सिंह
लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि डल्लेवाल MSP की गारंटी और अन्य मुद्दों के लिए अपने शरीर पर कष्ट झेल रहे हैं और वह देश के सभी किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम किसान आंदोलन-2 को मजबूत करें ताकि 19 मार्च को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ होने वाली 7वीं दौर की वार्ता में सरकार को किसानों की मांगों को लागू करने के लिए मजबूर किया जा सके.

ये भी पढ़ें- अनिल विज ने राहुल गांधी को घेरा, कहा- उनका राजनीतिक करियर अब खत्म

जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी.
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों संयुक्त किसान मोर्चा की एक जूम मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि 5 मार्च को डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर देशभर में जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी. इसके अलावा 8 मार्च को शंभू, खनौरी और रतनपुरा बॉर्डरों पर महिला दिवस मनाया जाएगा, जिसमें MSP खरीद गारंटी कानून के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में पंजाब हरियाणा और राजस्थान से बड़ी संख्या में महिला किसान और मजदूर शामिल होंगी.

Input- VIJay Kumar

Read More
{}{}