trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02502038
Home >>कुछ भी

Singer Sharda Sinha: स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का हुआ निधन, छठ के पहले दिन दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस

Singer Sharda Sinha Death: छठ गीत की गायिका शारदा सिन्‍हा को सोमवार रात को एम्स अस्पताल में डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. ऑक्‍सीजन लेवल लगातार गिर रहा था. इस बात की जानकारी उनके बेटे अंशुमन सिन्‍हा ने एक वीडियो मैसेज में बताया था.

Advertisement
Singer Sharda Sinha: स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का हुआ निधन, छठ के पहले दिन दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस
Renu Akarniya|Updated: Nov 05, 2024, 10:46 PM IST
Share

Singer Sharda Sinha Death: स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में मंगलवार रात को दिल्ली एम्स में निधन हो गया. भोजपुरी गायिका कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. उन्होंने रात 09:20 पर अंतिम सांस ली.

 मल्‍टीपल ऑर्गन डिस्‍फंक्‍शन के चलते हुए शारदा सिन्‍हा का हुआ निधन
छठ गीत की गायिका शारदा सिन्‍हा को सोमवार रात को एम्स अस्पताल में डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. ऑक्‍सीजन लेवल लगातार गिर रहा था. इस बात की जानकारी उनके बेटे अंशुमन सिन्‍हा ने एक वीडियो मैसेज में बताया था. उन्होंने कहा था, मल्‍टीपल ऑर्गन डिस्‍फंक्‍शन के चलते मां बहुत बड़ी लड़ाई से लड़ रही है. अब काफी मुश्किल है. आप सब प्रार्थना कीजिए कि वो लड़कर बाहर आ सकें. छठी मां कृपा करें. 

2018 में मल्टिपल मायलोमा बीमारी से पीड़ित हुईं सिंगर
बता दें कि शारदा सिन्हा को 2018 में मल्टिपल मायलोमा बीमारी हो गई थी. यह एक घातक किस्म का ब्लड कैंसर है. तब से ही सिंगर सिन्हा का इलाज चल रहा था. 6 साल की लड़ाई लड़ने के बाद 5 अक्टूबर 2024 को शारदा सिन्हा ने जिंदगी को अलविदा कह दिया. 

पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित हैं बिहार कोकिला 
1 अक्टूबर 1952 को बिहार के सुपौल में शारदा सिन्हा का जन्म हुआ था. शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला नाम से जानी जाती थीं. उन्होंने अधिकतर गाने मैथिली और भोजपुरी भाषा में गए. सिंगर शारदा सिन्हा को साल 1991 और 2018 में पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. स्वर कोकिला शरद सिन्हा ने कई बॉलीवुड समेत भोजपुरी फिल्मों में भी गानें गएं, लेकिन वे ज्यादातर अपने छठ गीतों के लिए फेमस हुईं. 

Read More
{}{}