trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02627406
Home >>कुछ भी

IGNOU: दिल्ली में पढ़ने वाले छात्र दें ध्यान! IGNOU ने फिर बढ़ाई आवेदन की तारीख, जानें कब तक भर सकेंगे फॉर्म

Delhi Student: दिल्ली में पढ़ने वाले छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. IGNOU ने जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र 15 फरवरी 2025 तक फॉर्म भर सकेंगे  

Advertisement
IGNOU: दिल्ली में पढ़ने वाले छात्र दें ध्यान! IGNOU ने फिर बढ़ाई आवेदन की तारीख, जानें कब तक भर सकेंगे फॉर्म
Akanchha Singh|Updated: Feb 01, 2025, 09:23 PM IST
Share

IGNOU Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है. पहले आवेदन की लास्ट ड्ट 31 जनवरी 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 फरवरी 2025 कर दिया गया है. यह अवसर भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रकार के छात्रों के लिए खुला है, जो विश्वविद्यालय के अलग-अलग कार्यक्रमों में दाखिला लेने की इच्छुक हैं.

ऐसे करें स्मसस्याओं का समाधान
IGNOU स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों सहित 200 से अधिक पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है. इसमें इच्छुक उम्मीदवार अब IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट (ignou.samarth.edu.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने अपने एक हालिया नोटिफिकेशन में बताया है कि अगर कोई छात्र पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है, तो वह अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन कर सकता है. यदि किसी उम्मीदवार को पोर्टल पर पंजीकरण में कोई समस्या हो, जैसे OTP नहीं मिलना, या उपयोगकर्ता नाम/पासवर्ड भूल जाना, तो वे अपने क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- राजमिस्त्री बनकर चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, पुलिस ने बरामद किए लाखों के माल

पंजीकरण शुल्क संबंधित जानकारी दी गई है 
यदि कोई उम्मीदवार प्रवेश के बाद पंजीकरण रद्द करता है, तो उसे कार्यक्रम शुल्क का 15% (अधिकतम 2,000 रुपये तक) रिफंड के रूप में वापस किया जाएगा. यदि उम्मीदवार ने अध्ययन सामग्री की सॉफ्ट कॉपी का विकल्प चुना है, तो रिफंड राशि में केवल पंजीकरण शुल्क ही काटा जाएगा. शुल्क छूट प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए केवल डेवलपमेंट शुल्क ही वापस किया जाएगा, और 60 दिनों के बाद कोई भी शुल्क वापसी का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस विस्तार के साथ, इच्छुक छात्र अब 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं और अपने अध्ययन कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.

Read More
{}{}