trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02725421
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: बिजली की तारों से खेतों में लगी आग, किसानों को खरीफ फसल की बिजाई के लिए मुआवजा दे सरकार: कुमारी सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा है.

Advertisement
Haryana News: बिजली की तारों से खेतों में लगी आग, किसानों को खरीफ फसल की बिजाई के लिए मुआवजा दे सरकार: कुमारी सैलजा
Zee Media Bureau|Updated: Apr 21, 2025, 03:28 PM IST
Share

Haryana News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा है. कुमारी सैलजा ने सीएम से अनुरोध किया है कि प्रदेश में किसानों की फसल में आग लगने से हुए नुकसान के लिए विशेष गिरदावरी और शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए, जिससे कि किसान इस संकट से उभरकर खरीफ फसलों की बिजाई कर सके.

बिजली लाइनों को कारण लगी खेतों में आग 
सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के सिरसा जिले के विभिन्न गांवों- कंवरपुरा, मोरीवाला, रसूलपुर, बुर्ज भंगू, साहुवाला, लुदेसर, रूपाणा, भंगू, ढाबा, सुचान और सिकंदरपुर में खेतों में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) द्वारा इस बारे में उन्हें बताया गया है कि अधिकतर घटनाएं बिजली निगम की लापरवाही के कारण हुई हैं. विशेष रूप से खेतों के ऊपर से गुजरती ढीली और झुकी हुई बिजली लाइनों के कारण. 

किसानों की परेशानियों को दूर करने की मांग
सांसद ने पत्र में कंवरपुरा गांव में तारों की चपेट में आने से एक किसान की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु का भी जिक्र किया. इसके अलावा, मोरीवाला, रसूलपुर, बुर्ज भंगू और साहुवाला गांवों में बिजली आपूर्ति देने वाली लाइनों के कारण कई खेतों में आग लगी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि इन गांवों में तुरंत विशेष गिरदावरी करवाई जाए और प्रभावित किसानों को जल्द ही उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, जिससे उनकी मेहनत और आजीविका की भरपाई हो सके और किसान खरीफ फसल की बिजाई की तैयार कर सके. सांसद ने सीएम से अनुरोध किया है कि यह समय है जब सरकार किसानों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें राहत देने के लिए त्वरित कदम उठाए.

 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को कुमारी सैलजा ने लिखा पत्र
सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र सिरसा और आसपास के क्षेत्रों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रेलवे मुद्दों को शीघ्र सुलझाने का अनुरोध किया है. कुमारी सैलजा ने पत्र में सिरसा और कालांवाली रेलवे स्टेशनों के सुधार, साथ ही बठिंडा-दिल्ली किसान एक्सप्रेस के समय में बदलाव सहित विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित किया है. सिरसा रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक अहमियत को रेखांकित करते हुए, कुमारी सैलजा ने कहा कि स्टेशन पर पर्याप्त रेलवे भूमि उपलब्ध है, जहां पूर्व में लोको शेड और पानी की टंकी जैसी सुविधाएं रही हैं. स्थानीय लोग लंबे समय से वाशिंग लाइन की मांग कर रहे हैं, जिससे अधिक ट्रेनों का संचालन संभव हो सके और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. इसके अलावा, कालांवाली रेलवे स्टेशन के संदर्भ में सांसद ने स्टेशन के सामने बनाई गई रेलवे दीवार के कारण टाउन मार्केट, गुरुद्वारा और आसपास के घरों तक पहुंचने के रास्ते बंद होने की समस्या को उठाया है. उन्होंने दीवार में रास्ता खोलने की मांग की है ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: भिवानी में सोमवार से बंद होंगे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल और एकेडमी

बठिंडा-दिल्ली किसान एक्सप्रेस के समय में बदलाव की मांग 
सांसद ने बठिंडा-दिल्ली किसान एक्सप्रेस (14732) के समय में बदलाव का मुद्दा भी उठाया है, जिसमें ट्रेन का समय सुबह 7:40 से बदलकर 5:40 कर दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों को कठिनाई हो रही है. सैलजा ने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि ट्रेन का समय पूर्ववत किया जाए. साथ ही, बुर्जभंगू और भंगू गांवों को एनएच-9 से जोड़ने वाली सड़क पर अंडर ब्रिज की निर्माण की आवश्यकता को भी सांसद ने उजागर किया. उन्होंने कहा कि अंडर ब्रिज के अभाव में लोग आठ किलोमीटर का अतिरिक्त मार्ग अपनाने को मजबूर हैं. इसका निर्माण क्षेत्रवासियों को काफी राहत देगा. सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया है कि उपरोक्त मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए सिरसा क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने का आदेश दें. 

नायब सूबेदार बलदेव सिंह की शहादत को किया नमन
सांसद कुमारी सैलजा ने देश की रक्षा करते हुए सियाचिन ग्लेशियर में वीरगति को प्राप्त हुए गांव झोपड़ा निवासी नायब सूबेदार बलदेव सिंह को उनकी अदम्य वीरता और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा को शत-शत नमन करते हुए कहा कि हरियाणा के इस वीर सपूत का सर्वोच्च बलिदान राष्ट्र की स्मृति में सदैव अमिट रहेगा. उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी. कुमारी सैलजा ने ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति दे. 

Input: Anuj Tomar 

Read More
{}{}