trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02725224
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Kunal Murder Case: जिकरा बोली-मैंने कुणाल को नहीं मारा, पीड़ित मां ने कहा-नहीं बचेगा कोई

Seelampur Murder Case: साहिल नाम के आरोपी का जिक्र करते हुए परवीन ने कहा कि किसी से बदला लेने के लिए बेटे कुणाल की हत्या कर दी गई. अगर साहिल का किसी से झगड़ा था तो उसने मेरे बच्चे को क्यों मारा? हमसे क्या दुश्मनी थी? अगर खुलकर लड़ाई करते तो बात और थी.

Advertisement
Kunal Murder Case: जिकरा बोली-मैंने कुणाल को नहीं मारा, पीड़ित मां ने कहा-नहीं बचेगा कोई
Zee Media Bureau|Updated: Apr 21, 2025, 01:28 PM IST
Share

Zikra News: सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस अब तक 9 आरोपियों को पकड़ चुकी है. दो दिन की कस्टडी खत्म होने के बाद आरोपी लेडी डॉन जिकरा को सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया. जिकरा ने जी दिल्ली एनसीआर हरियाणा से कि उसे इस केस में फंसाया जा रहा है. उसने कुणाल को नहीं मारा. इधर कुणाल की हत्या से दुखी उसकी मां ने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मेरे बच्चे को क्यों मारा गया. हमारी किसी से दुश्मनी नहीं थी. जिस तरह उनके बेटे को बेरहमी से मारा गया, हत्यारों को भी वैसी ही सजा मिले.

पुलिस पूछताछ में ये बात निकलकर सामने आई है कि जिकरा नाबालिग लड़कों की फौज तैयार कर रही थी. कुणाल मर्डर में भी नाबालिगों की भूमिका की जांच कर रही है. जिकरा की नाबालिग गैंग में 8 से 10 लड़के हैं. वह लोगों को धमकाने और वर्चस्व बनाने में लगी थी. हथियारों की शौकीन जिकरा हमेशा अपने साथ लड़कों को लेकर निकलती थी. कुणाल पर हमला करने से पहले जिकरा ने नाबालिग लड़कों से कुणाल से रेकी करवाई थी. वारदात वाले दिन उसी ने बताया था कि कुणाल जीटीबी अस्पताल से निकल रहा है. इसके बाद जिकरा गैंग के साथ निकली और साहिल और दिलशाद ने कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: सीलमपुर हत्याकांड में लेडी डॉन समेत अब तक 9 गिरफ्तार, 2 नाबालिग शामिल

 

सभी हत्यारे सजा के हकदार, नहीं बचेगा कोई 
साहिल नाम के आरोपी का जिक्र करते हुए परवीन ने कहा कि किसी से बदला लेने के लिए बेटे कुणाल की हत्या कर दी गई. अगर साहिल का किसी से झगड़ा था तो उसने मेरे बच्चे को क्यों मारा? हमसे क्या दुश्मनी थी? अगर खुलकर लड़ाई करते तो बात और थी. एक मासूम को मारकर बदला नहीं लिया जाता. उन्होंने गुस्से में कहा कि सभी हत्यारे सजा के हकदार हैं और कोई भी बचेगा नहीं. मेरा बच्चा चला गया, लेकिन हत्यारों को सजा जरूर मिलनी चाहिए. कुणाल की मां ने जिकरा का जिक्र करते हुए लड़की एक गैंग चलाती है और इलाके में 'लेडी डॉन' के नाम से मशहूर है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक जिकरा की संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है.

लेडी डॉन का वीडियो : दुश्मनी के बदले दुश्मनी और प्यार के बदले प्यार ले....लेडी डॉन जिकरा ने दिखाए तेवर

Read More
{}{}