trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02234480
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Kurukshetra Crime: रास्ता पूछने के बहाने से महिला की बालियां लेकर फरार आरोपी, छीनाझपटी के आरोप में महिला समेत 4 गिरफ्तार

छीनाझपटी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, इसी को लेकर CIA के टीम में सफलता हासिल की है. पुलिस ने छीनाझपटी करने के मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से छीनी गई बालियां बरामद की है.

Advertisement
Kurukshetra Crime: रास्ता पूछने के बहाने से महिला की बालियां लेकर फरार आरोपी, छीनाझपटी के आरोप में महिला समेत 4 गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: May 04, 2024, 05:47 PM IST
Share

Kurukshetra Crime News: छीनाझपटी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, इसी को लेकर CIA के टीम में सफलता हासिल की है. पुलिस ने छीनाझपटी करने के मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से छीनी गई बालियां बरामद की है. साथ ही आरोपियों को जेल भेज दिया है. 

गौतलब है कि अपराध इन्वेस्टिगेशन शाखा-2 (CIA) की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोप में सोनू भारती, महिला जसप्रीत कौर, गौरव गीर और व अजय को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी पटियाला के रहने वाले है. इस मामले में पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को पुलिस को दी अपनी शिकायत में थाना झांसावासी महिला ने बताया कि दोपहर को करीब 2.30 बजे वह अपनी देवरानी के साथ मारकण्डा नदी के पास से अपने खेत में लहसुन फाड रही थी. उसी समय बिना नंबर की एक कार उनके खेत के पास रुकी और तीन नौजवान लडके व एक औरत उनके पास आए और पिहोवा का रास्ता पूछने लगे. उन्होंने दोनों महिलाओं को अपनी बातों में उलझा लिया और लड़कों ने उन दोनों महिलाओं की कान की बालियां निकाल ली और मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: Delhi News: कनॉट प्लेस में मिला लावारिस बैग, बम स्क्वॉड टीम को बुलाया गया

शिकायत को थाना झांसा में मामला दर्ज कर जांच को CIA को सौंपी गई. 28 अप्रैल कोCIA की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोपी सोनू भारती को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया और 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. इसके बाद 1 मई को CIA की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोपी जसप्रीत कौर और अजय जगसीर को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों को अदालत में पेश करके 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से छीनी गई बालियां और वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की गई. 

वहीं 4 मई को आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर CIA प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल की टीम ने छीनाझपटी करने के चारों आरोपियों को जेल भेज दिया. CIA प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपियों ने 29 जनवरी को एनएच-152-डी पर लगी सोलर लाईट की चौकीदारी कर रहे दो अलग-अलग चोंकीदारों से 2 हजार और 1500 रुपये छीने थे. इस मामले में भी आरोपियों ने पिहोवा का रास्ता पूछकर अलग-अलग चौकीदारों से पैसे छीने थे.

Input: Darshan Kait

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Read More
{}{}