Kurukshetra: कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह नेशनल हाईवे-44 पर स्थित अमन होटल पर बुलेट सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. यह फायरिंग होटल की पार्किंग और सामने के कांच की दीवारों पर की गई. घटना के बाद होटल स्टाफ और स्थानीय लोग दहशत में आ गए. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हमले में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए लेकिन जाते-जाते वह एक पर्ची छोड़ गए जिसमें 'कौशल चौधरी' का नाम और एक विदेशी मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. पुलिस को शक है कि यह फायरिंग धमकी देने या किसी तरह का दबाव बनाने की मंशा से की गई हो सकती है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी रामकुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली गई है. डीएसपी रामकुमार ने बताया कि बदमाशों ने पार्किंग में खड़ी कुछ कारों पर गोलियां चलाईं, जिससे गाड़ियों को नुकसान हुआ. इसके अलावा होटल के कांच पर भी गोलियां मारी गईं.
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने जो पर्ची छोड़ी है, उसमें 'कौशल चौधरी' नाम और एक विदेशी नंबर दर्ज है. पुलिस इस पर्ची को अहम सुराग मानकर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और बाइक का नंबर भी ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. घटना को गैंगवार या संगठित अपराध से जोड़कर भी देखा जा रहा है. पुलिस की टीमें संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं.
इनपुट: दर्शन कैत
ये भी पढ़िए- दिल्ली के अस्पताल में यौन उत्पीड़न की शिकार हुई महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार