Kurukshetra News: हरियाणा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड प्रबंधक मंडल की 82वीं बैठक बुधवार को गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य कई लोग मौजूद रहे.
कुरुक्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा
बैठक में कुरुक्षेत्र सिटी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की गई. गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और विधायक अशोक अरोड़ा जैसे व्यक्तियों ने बैठक में अपनी राय साझा की.
कई लोग बैठक में रहे मौजूद
इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, गृह सचिव सुमिता मिश्रा और कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे. यह एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.
कुरुक्षेत्र के सभी चौराहों के नाम महाभारत थीम पर होंगे
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड प्रबंधक की बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि कुरुक्षेत्र के सभी चौराहों के नाम महाभारत की थीम पर रखे जाएं. इसके साथ ही, पर्यटकों को EV बसों से 44 कोस की परिक्रमा कराने का भी प्रस्ताव रखा गया.
कुरुक्षेत्र में पर्यटन बढ़ाने की दिशा में उठाएं कई कदम
सीएम ने यह भी कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए हरमंदिर साहब की तर्ज पर वाटर फिल्टर लगाए जाएंगे. इस प्रकार, कुरुक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Khatu Shyam Ji: अगर राजस्थान में है खाटू श्याम बाबा का शीश तो कहां है उनका धड़ ?
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!