Haryana Crime News: पिहोवा के जीएस फार्म में बीते दिनों एक 75 वर्षीय महिला महेंद्र कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिवार ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी, तभी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. रिपोर्ट आने के बाद एक महिला को पुलिस ने कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला कोई और नहीं, बल्कि जान गंवाने वाली महिला की बहू है.
थाना सदर पिहोवा के SHO जगदीश कुमार ने बताया कि दरअसल पुलिस को एक महिला की मौत की सूचना मिली थी. पता चला कि एक महिला ने अपनी सास की ह्त्या कर दी. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, उस समय परिवार के लोग अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. पूछताछ के दौरान परिवार ने हार्ट अटैक से मौत की बात कही. शक होने पर पुलिस ने महेंद्र कौर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम और पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
Delhi News: लाजपत नगर में मां-बेटे की हत्या से सनसनी, नौकर निकला कातिल
रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र कौर की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि गला दबाकर हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस महिला के घर पहुंची. सख्ती से पूछताछ में बहू ने बताया कि कमरे को लेकर उसकी सास से कहासुनी हो गई थे, जिसके बाद उसने बुजुर्ग महिला का गला दबा दिया. महिला की मौत के बाद उसने आस पड़ोस में बात फैला दी कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने हत्या की FIR दर्ज की है. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोप बहू नरेंद्र कौर को गिरफ्तार कर लिया है.
करनाल में जुए के अड्डे पर रेड, 53 गिरफ्तार
सीएम फ्लाइंग की टीम ने करनाल के घरौंडा में गंदे नाले के पास एक मकान के अंदर चल रहे जुए के अड्डे पर रेड डाली. इस दौरान टीम ने वहां मौजूद 53 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से करीब 12 लाख कैश, 46 मोबाइल फोन और दर्जनों वाहन कब्जे में ले लिए. आरोपियों में घरौंडा, पानीपत, करनाल, दिल्ली व अन्य जगहों तक के लोग शामिल हैं. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि करनाल का रिंकू प्रशासन के साथ मिलकर जुए का अड्डा चला रहा था. जुए के अड्डे की लोकेशन बदली जाती थी.