trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02141466
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: लेडी डॉन संग शादी रचाएगा गैंगस्टर काला जठेड़ी, कोर्ट ने कस्टडी पैरोल को दी मंजूरी

Haryana News: गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को 12 मार्च को राजस्थान की लेडी डॉन के नाम से मशहूर अनुराधा चौधरी के साथ सात फेरे लेगा. इसके लिए उसे दिल्ली की कोर्ट से कस्टडी पैरोल भी मिल गई है.

Advertisement
Haryana News: लेडी डॉन संग शादी रचाएगा गैंगस्टर काला जठेड़ी, कोर्ट ने कस्टडी पैरोल को दी मंजूरी
Divya Agnihotri|Updated: Mar 05, 2024, 09:41 AM IST
Share

Haryana News: हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी शादी करने वाला है, इसके लिए उसे दिल्ली की कोर्ट से कस्टडी पैरोल भी मिल गई है. मिली जानकारी के अनुसार, काला जठेड़ी 12 मार्च को  राजस्थान की लेडी डॉन के नाम से मशहूर अनुराधा चौधरी के साथ सात फेरे लेगा. इस शादी पर  सेंट्रल एजेंसियों के साथ ही 4 राज्यों की पुलिस भी अपनी नजर रखेगी. 

12 और 13 मार्च की पैरोल
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को 12 और 13 मार्च दो दिनों के लिए पैरोल दी गई है. 12 मार्च को उसे शादी और 13 मार्च को 6 घंटे के लिए सोनीपत में गृह प्रवेश करने के लिए पैरोल दी गई है. इस दौरान जठेड़ी पुलिस की नजर में रहेगा. 

ये भी पढ़ें- Delhi Traffic Advisory:  दिल्ली के इन रास्तों पर  लागू हुआ रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ें एडवाइजरी

2021 में हुई गिरफ्तारी
जुलाई 2021 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी और उसकी गर्लफ्रेंड अनुराधा चौधरी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. जठेड़ी पर 7 लाख का इनाम था, साथ ही दिल्ली, UP, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान  में भी उसके खिलाफ हत्या, लूट सहित 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस ने जठेड़ी पर मकोका भी लगाई है. वहीं लेडी डॉन के नाम से मशहूर राजस्थान की अनुराधा कुख्यात डॉन रहे आनंदपाल का गर्लफ्रेंड थी. आनंदपाल का एनकाउंटर हो जाने के बाद वह गैंगस्टर काला जठेड़ी के संपर्क में आई. 

2020 में जठेड़ी के संपर्क में आई अनुराधा
आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद साल 2020 में अनुराधा गैंगस्टर काला जठेड़ी के संपर्क में आई. मिली जानकारी के अनुसार, उस समय लॉरेंस सिंडिकेट की कमान काला जठेड़ी ही संभालता था. जठेड़ी और अनुराधा पहचान बदलकर पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. इस दौरान पुलिस से बचने के लिए दोनों ने कई बार अपने ठिकाने भी बदले और साल 2021 में सहारनपुर से गिरफ्तार हो गए. जिसके बाद अनुराधा को जमानत मिल गई, लेकिन जठेड़ी अभी भी जेल में है. 

 जठेड़ी के परिवार के साथ रहती है अनुराधा
जेल से बाहर आने के बाद लेडी डॉन अनुराधा जठेड़ी के परिवार के साथ हरियाणा के सोनीपत में रहती है. वहीं साल 2023 में एक इंटरव्यू में उसने ये भी कहा था कि जुर्म की दुनिया से अब उसका कोई वास्ता नहीं है. अब वह हाउस वाइफ की तरह अपनी जिंदगी बितानी चाहती है. 

 

Read More
{}{}