trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02555388
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Gurugram Bomb Blast ये तो अभी ट्रेलर है, लॉरेंस गैंग ने गुरुग्राम बम ब्लास्ट कीलेकर जिम्मेदारी दी वॉर्निंग

हरियाणा के गुरुग्राम में बीते मंगलवार (10 दिसंबर) के दिन लगभग सुबह के 5:30 बजे सेक्टर-29 में एक पब बार के बाहर दो देसी बम फेंके गए थे, जिसमें एक बम फेका गया था, जबकि दूसरे को निष्क्रिय कर दिया था.

Advertisement
Gurugram Bomb Blast ये तो अभी ट्रेलर है,  लॉरेंस गैंग ने गुरुग्राम बम ब्लास्ट कीलेकर जिम्मेदारी दी वॉर्निंग
Deepak Yadav|Updated: Dec 12, 2024, 05:33 PM IST
Share

Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में बीते मंगलवार (10 दिसंबर) के दिन लगभग सुबह के 5:30 बजे सेक्टर-29 में एक पब बार के बाहर दो देसी बम फेंके गए थे, जिसमें एक बम फेका गया था, जबकि दूसरे को निष्क्रिय कर दिया था. वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इस धमाके की जिम्मेदारी ली है. उसने इसे मात्र एक ट्रेलर करार दिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह और भी बड़े हमलों की योजना बना रहा है.

धमाके का विवरण
यह धमाका मंगलवार को सेक्टर-29 के एक क्लब के बाहर हुआ था. घटना ने न केवल क्लब के कर्मचारियों को हिलाकर रख दिया, बल्कि पूरे शहर में सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल बना दिया. गोदारा ने अपने पोस्ट में इस धमाके को सिर्फ ध्यान खींचने वाला बताया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह और भी हमलों की योजना बना रहा है. 

सुरक्षा चिंताएं
धमाके के बाद, क्लब के कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. कई कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. यह घटना न केवल उनके लिए, बल्कि शहर के एंटरटेनमेंट सेंटर के लिए भी एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. क्लब संचालकों ने इस धमाके के कारण वित्तीय और प्रतिष्ठा को होने वाले नुकसान की भी चिंता जताई है.

ये भी पढ़ें: युवती के बर्थडे पर अलग-अलग केक लेकर पहुंचे थे दो दोस्त फिर एक ने की दूसरे की हत्या

पुलिस की कार्रवाई
गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोदारा के दावे को गंभीरता से लिया जा रहा है. साइबर टीम ने गोदारा के पोस्ट को कुछ ही मिनटों में ब्लॉक कर दिया था. पुलिस आईपी एड्रेस की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह गिरोह वास्तव में धमाके के पीछे जिम्मेदार है.

भविष्य की योजना
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने कहा कि आगे की घटनाओं को रोकने के लिए प्रमुख मनोरंजन क्षेत्रों के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा अक्सर दूसरों की वारदातों का क्रेडिट लेने की आदत होती है, इसलिए इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है.

Read More
{}{}