trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02170198
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Arvind Kejriwal Arrest LIVE Update: सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा CM का संदेश, कहा- मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा

Arvind Kejriwal Arrest LIVE Update: CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने उनका संदेश पढ़ते हुए कहा कि 'भारत के भीतर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं. हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा. दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं. क्या पता अगर उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करें. ऐसी कोई जेल नहीं है जो उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके. मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा.'  

Advertisement
Arvind Kejriwal Arrest LIVE Update: सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा CM का संदेश, कहा- मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा
Nikita Chauhan|Updated: Mar 23, 2024, 02:38 PM IST
Share
LIVE Blog

Arvind Kejriwal Arrest LIVE Update: आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, आप ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि मनी ट्रेल का पैसा कहां है मनी ट्रेल का पैसा शरद चंद्र रेडडी ने बीजेपी को पैसा दिया है. आज ये बात पूरे देश के सामने आ गई है. शरद चंद्र रेडडी ने साढे चार करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बांड दिये है. शराब नीति बनने के दौरान शराब के कारोबारियों ने बीजेपी को दिये मोदी जी चैलेज कर रही हूं और ईडी को भी चैलेज कर रही है आज शराब घोटाले की मनी ट्रेल मिल गई है. सारा पैसा बीजेपी के पास गया है.

Read More
{}{}