Rohtak PGI Crime: रोहतक पीजीआईएमएस से एक मेडिकल छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है, जहां आरोप है कि एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने छात्रा को 20 घंटों तक बंधक बनाकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि आरोपी ने लात-घूंसों से उसे बुरी तरह पीटा और बाद में पीजीआई अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गया. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही, पीजीआई प्रशासन ने भी आरोपी डॉक्टर को निष्कासित कर दिया है.