trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02376957
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Manish Sisodia LIVE: जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया की हुंकार, कहा- इनको लगा हम जेल में सड़ जाएंगे

Manish Sisodia LIVE: जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया ने BJP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन्हें लगा था कि मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह सबको जेल में डाल दो. ये वहीं सड़ जाएंगे, लेकिन ये आंसुओं की ताकत है कि जेल के ताले भी पिघल गए.  

Advertisement
Manish Sisodia LIVE: जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया की हुंकार, कहा- इनको लगा हम जेल में सड़ जाएंगे
Divya Agnihotri|Updated: Aug 10, 2024, 02:12 PM IST
Share
LIVE Blog

Aman Sehrawat Won Bronze: पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा मेडल मिला है. हरियाणा के अमन सेहरावत ने 57 किलोग्राम वजन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अमन ने पुअर्तो रिको के पहलवान डैरियन टोई क्रूज को हराया. अमन पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले एकमात्र पुरुष हैं. वहीं रेसलर रीतिका हुड्‌डा आज पेरिस ओलिंपिक में 76 Kg वेट कैटेगरी में प्री क्वार्टर फाइनल खेलेंगी. उनका मुकाबला दोपहर 3 बजे होगा.

 

Read More
{}{}