Haryana Vidhan Sabha Chunav: बीजेपी नेता नवीन गोयल गुरूग्राम विधानसभा से बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे हैं. टिकट नहीं मिलने की संभावना के चलते कार्यकर्ताओं के साथ आज पैदल मार्च निकाले रहे हैं. जेल कम्पलेक्स से शुरू होकर सदर बाजार से होते हुए अग्रसेन चौक पर पैदल मार्च खत्म होगा. सके बाद बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
Delhi News: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या के विरोध में दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
#WATCH | Delhi: Doctors at AIIMS, Delhi carry out a candle protest to protest against the RG Kar Medical College & Hospital rape-murder incident. pic.twitter.com/b1UssHEgvt
— ANI (@ANI) September 4, 2024
Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए मैनिफेस्टो कोआर्डिनेशन कमेटी का किया गठन
कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए मैनिफेस्टो कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया. कमेटी में टीएस सिंहदेव और अमिताभ दूबे को रखा गया है. ये कमेटी जम्मू कश्मीर, हरियाणा के अलावा आगामी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी मैनिफेस्टो के कोआर्डिनेशन का काम करेगी.
Haryana BJP Candidates First List: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित
MCD Poll Result: एमसीडी वार्ड चुनाव में आप को 5 जोन और बीजेपी को 7 जोन में जीत मिली
आज एमसीडी वार्ड चुनावों में AAP ने 5 जोन और बीजेपी ने 7 जोन जीते। अब स्थायी समिति में भाजपा के 9 पार्षद हैं और आप के पास 8 पार्षद हैं। एक और सीट के लिए चुनाव होगा जिस पर पहले भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत का कब्जा था, जो स्थायी समिति के भाग्य को परिभाषित करेगा - यदि भाजपा के पार्षद रहते हैं . वह सीट तो भाजपा के लिए अपना चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर देगी। अगर आप ने सीट पर कब्ज़ा कर लिया तो लॉटरी निकाली जाएगी.
Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे चंडीगढ़. मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई बैठक बैठक में कई नेता और पदाधिकारी मौजूद
Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में बैठक. जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, बिप्लब देव, सुरेंद्र नागर मौजूद
MCD Poll Result: सेंट्रल जोन में भाजपा को जीत मिली
सेंट्रल जोन में बीजेपी को जीत मिली है. जोन में 10 पुराने बीजेपी पार्षद थे, 3 AAP ने निष्ठा बदल ली, जिससे बीजेपी की गिनती 13 हो गई. जोन में एलजी द्वारा दो एल्डरमैन नियुक्त किए गए, जिससे बीजेपी की गिनती 15 हो गई. AAP के पास 13 के साथ जोन में शुरुआती बहुमत था निर्वाचित पार्षद, लेकिन केवल 10 रह गए. वार्ड में 2 कांग्रेस पार्षद हैं, जिन्होंने AAP को वोट दिया.
कुल वोट-27
बीजेपी-15
आप-12
डिप्टी चेयरमैन- शरद कपूर वार्ड क्रमांक 146 भाजपा
कुल वोट-27
बीजेपी-15
आप-12
वार्ड समिति से स्थायी समिति के एक सदस्य- राज पाल सिंह वार्ड क्रमांक 174 भाजपा
कुल वोट-27
बीजेपी-15
आप-12
MCD Poll Result: नरेला जोन में तीनों पदों पर बीजेपी का कब्जा
सबसे विवादित नरेला जोन के नतीजे घोषित. तीनों पदों पर बीजेपी का कब्जा. यहां भाजपा के 5 निर्वाचित पार्षद थे, 1 आप दलबदलू बाद में भाजपा में शामिल हो गया था, इस क्षेत्र में 4 एलजी द्वारा नियुक्त एल्डरमैन भी थे.
अध्यक्ष
पवन कुमार (वार्ड संख्या-30) भाजपा (विजेता)
श्वेता खत्री (वार्ड क्रमांक-01) आप
कुल वोट- 20
आप- 09
बीजेपी- 11
डिप्टी चेयरमैन
बबीता (वार्ड क्रमांक-31) भाजपा (विजेता)
रितु मुकेश कुमार (वार्ड नं- 26) आप
कुल वोट- 20
आप- 09
बीजेपी- 11
वार्ड समिति से स्थायी समिति का एक सदस्य
अंजू देवी (वार्ड नं- 29) भाजपा (विजेता)
मनीषा जसबीर कराला (वार्ड नंबर-33) आप
कुल वोट- 20
आप- 08
बीजेपी- 12
Gurugram News: गुरूग्राम विधानसभा से बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे नवीन गोयल, निकाल रहे पैदल मार्च
बीजेपी नेता नवीन गोयल गुरूग्राम विधानसभा से बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे हैं. टिकट नहीं मिलने की संभावना के चलते कार्यकर्ताओं के साथ आज पैदल मार्च निकाले रहे हैं. जेल कम्पलेक्स से शुरू होकर सदर बाजार से होते हुए अग्रसेन चौक पर पैदल मार्च खत्म होगा. सके बाद बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
JJP Candidates First List: जेजेपी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की
JJP and Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) alliance issues a list of 19 candidates for the upcoming Haryana Assembly elections.
Dushyant Chautala to contest from Uchana, Digvijay Chautala from Dabwali. pic.twitter.com/B48HFZK3aR
— ANI (@ANI) September 4, 2024
MCD Poll Result: भाजपा ने प्रत्येक पद पर 1 वोट के साथ सिविल लाइन जोन जीता
प्रत्येक पद पर 1 वोट के साथ सिविल लाइन जोन पर भाजपा का कब्जा। जोन में भाजपा के 6 पार्षद और 4 एल्डरमैन थे, आप के 9 पार्षद थे।
अध्यक्ष
अनिल कुमार त्यागी (वार्ड नं- 06) भाजपा (विजेता)
अजीत सिंह यादव (वार्ड नं-17) आप
कुल वोट- 19
आप- 09
बीजेपी- 10
डिप्टी चेयरमैन
रेखा (वार्ड क्रमांक-12) भाजपा (विजेता)
गगन चौधरी (वार्ड नंबर-10) आप
कुल वोट- 19
आप- 09
बीजेपी- 10
वार्ड समिति से स्थायी समिति का एक सदस्य
राजा इकबाल सिंह (वार्ड नंबर- 13) भाजपा (विजेता)
प्रोमिला गुप्ता (वार्ड नंबर-11) आप
कुल वोट- 19
आप- 09
बीजेपी- 10
MCD Poll Result: सिविल लाइन जोन
अध्यक्ष- अनिल कुमार त्यागी, भाजपा
उपाध्यक्ष- रेखा, भाजपा
स्थायी समिति-राजा इकबाल सिंह, भाजपा
Haryana Rain: भारी बारिश के बाद गुरुग्राम के कई हिस्सों में जलभराव
#WATCH | Haryana: Several parts of Gurugram waterlogged following heavy rainfall. Visuals from Hero Honda Chowk pic.twitter.com/9lQRUoZZbw
— ANI (@ANI) September 4, 2024
Haryana Vidhansabha Chunav 2024: हरियाणा में आप और कांग्रेस के गठबंधन के बाद राघव चड्ढा और दीपक बाबरिया का बैठक
MCD Poll Result: शाहदरा उत्तरी की तीनों सीटों पर BJP ने आप और कांग्रेस के खिलाफ जीत हासिल की
शाहदरा उत्तरी में आप और कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी ने तीनों सीटें जीत लीं. आप और कांग्रेस के बीच क्षेत्र के लिए एक समझौता हुआ था. आप ने कांग्रेस के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया. वहीं, कांग्रेस ने स्थायी समिति सदस्य पद के लिए नामांकन वापस ले लिया था. हालांकि, भाजपा तीनों सीटों पर जीत हासिल कर विजयी रही.
शाहदरा उत्तरी क्षेत्र
अध्यक्ष- प्रमोद गुप्ता (वार्ड क्रमांक-232) भाजपा (विजेता)
जरीफ (वार्ड क्रमांक-234) कांग्रेस
प्रियंका सक्सैना (वार्ड संख्या-235) आप अपना नाम वापस लें
कुल वोट- 35
आप- 0 (नाम वापसी)
बीजेपी- 19
कांग्रेस - 16
डिप्टी चेयरमैन
रितेश सूजी (वार्ड क्रमांक-224) भाजपा (विजेता)
नाजिया खातून (वार्ड संख्या-245) कांग्रेस
रोशन लाल (वार्ड नंबर-240) आप, अपना नाम वापस लें।
कुल वोट- 35
आप- 0 (नाम वापस लें)
बीजेपी- 18
कांग्रेस - 17
वार्ड समिति से स्थायी समिति का एक सदस्य
सत्यपाल सिंह (वार्ड नं- 248) भाजपा (विजेता)
छाया गौरव शर्मा (वार्ड क्रमांक-229) आप
सुश्री सबीला बेगम (वार्ड क्रमांक-243) कांग्रेस- अपना नाम वापस लें
कुल वोट- 35
आप- 17
बीजेपी- 18
कांग्रेस – 0 (नाम वापस लेना)
Delhi Ncr Rain: दिल्ली एनसीआर में दोपहर से हो रही झमाझम बारिश, ठंडा हुआ मौसम
Delhi MCD Poll: शाहदरा उत्तरी में अब जीत रही है बीजेपी
क्रॉस वोटिंग हुई है और शाहदरा उत्तरी में अब बीजेपी जीत रही है. इससे पहले दिन में शाहदरा उत्तर में एकमात्र क्षेत्र जहां कांग्रेस ने नामांकन दाखिल किया था, AAP ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. AAP ने कांग्रेस को समर्थन देने की योजना बनाई. इससे उस क्षेत्र में भाजपा के लिए कड़ी लड़ाई हो गई जहां उसके पास सबसे अधिक पार्षद थे.
Delhi MCD Poll Live: AAP ने शाहदरा उत्तरी से अपना नामांकन वापस लिया
शाहदरा उत्तर में एकमात्र क्षेत्र जहां कांग्रेस ने नामांकन दाखिल किया था, AAP ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. AAP ने कांग्रेस को समर्थन देने की योजना बनाई है. इससे उस क्षेत्र में भाजपा के लिए कड़ी टक्कर हो गई है, जहां उसके पास सबसे अधिक पार्षद हैं. ज़ोन में भाजपा के 18 निर्वाचित पार्षद हैं, AAP के 12 और एक निर्दलीय के समर्थन से उनकी संख्या 13 हो गई है। ज़ोन में कांग्रेस के चार पार्षद हैं.
Paris Paralympics 2024: महिला एकल बैडमिंटन SH6 स्पर्धा में भारत का कांस्य पदक, नित्या श्री सिवन का है ये पहला पैरालिंपिक
महिला एकल बैडमिंटन SH6 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर नित्या श्री सिवन ने कहा कि यह मेरा पहला पैरालिंपिक था और मेरी श्रेणी ने इस पैरालिंपिक में पदार्पण किया था,. मैं बहुत खुश हूं और गर्व है कि मैंने इसे बनाया और पदक जीता.
#WATCH | Delhi: On winning a Bronze Medal in the Women’s Singles Badminton SH6 event at the #Paris #Paralympics2024, Nithya Sre Sivan says, "... It was my debut Paralympics and my category had a debut in this Paralympics. I am very happy and proud that I made it and won a… pic.twitter.com/NXJutOG6Az
— ANI (@ANI) September 4, 2024
MCD Poll Result: वेस्ट जोन से आम आदमी पार्टी के परवीन कुमार स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य चुने गए, चेयरमैन पद के लिए साहिब कुमार और मंजू सेतिया डेप्युटी चेयरमैन पद के लिए चुनी गईं.
Ram Rahim: राम रहीम की 21 दिन की फरलो पूरी, रोहतक की सुनारिया जेल में होगी वापसी
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.