Himanshu Bhau Gang Accusds Murder: हिमांशु भाऊ गैंग के तीन गुर्गों को पुलिस ने मार गिराया है. ये दिल्ली बर्गर किंग केस में वांछित थे. पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत में इन्हें मार गिराया है. पुलिस को काफी दिनों से इनकी तालाश थी.
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने हिमांशु भाऊ गैंग के 3 गुर्गों को किया ढेर
Delhi Burger King Murder: दिल्ली के राजौरी गार्डर स्थित बर्गर किंग में युवक की हत्या करने के आरोप में हिमांशु भाऊ गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर किया है. पुलिस ने आरोपियों हरियाणा के सोनीपत में मार गिराया है.
Delhi News Live Update: रील बनाने के चक्कर में यमुना में डूबा युवक
Delhi News Live Update: रिल्स बनाने के चक्कर में लापरवाही के चलते यमुना में डूबा युवक. यमुना के 7 नंबर घाट पर युवक डूब गया. युवक को खोजने के लिए ऑपरेशन जारी किया गया है.
Delhi News: धड़कन एक शरीर अलग, अंबाला में दुर्लभ मामला
Delhi NCR Haryana Live: मां की कोख से जन्मी जुड़वा बहनों के शरीर अलग हैं, लेकिन दिल और धड़कन एक ही है. ऐसा ही दुर्लभ मामला अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल में गुरुवार देर रात को हुई महिला. छावनी के हुड्डा सेक्टर-34 में किराये पर रहने वाली शकुंतला के गर्भ में पहले तो दोनों जुड़वा लग रही थी लेकिन बाहर निकाला तो दोनों बच्चियों की छाती, पेट जुड़े हुए थे.
Delhi NCR Haryana Live: IGI एयरपोर्ट पर लाखों का सोना जब्त, कस्टम विभाग ने 944 ग्राम सोना किया जब्त.
Delhi: IGI एयरपोर्ट पर लाखों का सोना जब्त
कस्टम विभाग ने 944 ग्राम सोना किया जब्त#Delhi #IGI #Gold #Crime #LatestNews @The_Dharms pic.twitter.com/3VEhud74Xl— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) July 12, 2024
Delhi News Live Update: झज्जर में गन प्वाइंट पर गैस एजेंसी से लूट
Delhi NCR Haryana Live: झज्जर के गांव गिजाड़ोद में तिरुपति गैस एजेंसी के गोदाम पर बाइक सवार तीन युवकों ने गन पॉइंट पर 1 लाख 30 हजार रुपए लेकर रफू चक्कर हो गए. हादसे की सूचना झज्जर सदर पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है.
Delhi NCR Haryana Live: दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने हरियाणा सरकार को विभल बताते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नायब सिंह सैनी एक विफल प्रशासक हैं.
दुष्यंत चौटाला के निशाने पर हरियाणा सरकार
सीएम सैनी को बताया विफल प्रशासक@Dchautala #Haryana #JJP #BJP #LatestNews @iMANOJSHRI pic.twitter.com/ZPM8ry1Hwh
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) July 12, 2024
Delhi News Live Update: 25 जून को संविधान हत्या दिवस का ऐलान
Delhi News Live Update: केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की. बता दे कि साल 1975 में इसी दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था, जिसमें हजारों लोगों को जेल में डाल दिया गया था.
Delhi News Live Update: दिल्ली में डूबे हुए युवक के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
Delhi News Live Update: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के यमुना-7 नंबर घाट पर एक डूबा युवक के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. यमुना में डूबे हुए युवक की पहचान 21 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. युवक हरियाणा के खटकड़ गांव का रहने वाला है. वो अपने 3 भाइयों के साथ यमुना पर नहाने के लिए आया था. यमुना में बने तेज पानी के भंवर के बीच युवक डूब गया, जिसे निकालने के लिए NDRF की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Haryana News Live Update: शादी में गोली चलने से कई घायल
Haryana Crime News: हरियाणा के झज्जरमें शादी समारोह में गोली चलने से एक घायल हुआ. यह मामला झज्जर के गांव छपार का है. भिवानी जिले से बारात आई हुई थी. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
Delhi News: मुख्यमंत्री पद पर बने रहना चाहिए या नहीं, कोर्ट ने केजरीवाल पर छोड़ा फैसला
Delhi News Live Update: अरविंद केजरीवाल को CM पद पर बने रहना चाहिए या नहीं, ये मामला सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल पर छोड़ पर दिया है. कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल चुने हुए नेता हैं. दिल्ली के CM हैं. निश्चित रूप से ये पद प्रभावशाली है, लेकिन उनको CM रहना चाहिए या नहीं? इस पर कोर्ट अपनी ओर से कोई निर्देश नहीं दे सकता. ये फैसला खुद केजरीवाल को लेना है. SC ने कहा कि बड़ी बेंच चाहे तो ऐसी सूरत में विचार के लिए मुद्दे तय कर सकती है और इसपर भी फैसला दे सकती है कि ऐसी सूरत में कोर्ट क्या शर्तें लगाए.
Haryana News: फतेहाबाद में भूपेंद्र हुड्डा का दौरा
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आज फतेहाबाद में दौरा हुआ. इस दौरान उन्होंने कई लोग जुटे. पूर्व सीएम के इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सहित, पूर्व विधायक और अन्य कई नेता मंच पर मौजूद रहे.
Bibhav Bail Plea Rejected: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में बिभव की जमानत याचिका हुई खारिज
Bibhav Bail Plea Rejected: स्वाति मालिवाल के साथ मारपीट के मामले में बिभव कुमार की जमानत याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि बिभव कुमार को अगर जमानत मिलती है तो उसके द्वारा सबूतों के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
Arvind Kejriwal Judicial Custody: 25 जुलाई तक बढ़ी अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत
Arvind Kejriwal Judicial Custody: शुक्रवार 12 जून को राऊज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पेश किया गया. दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक के लिए बढ़ाई गई है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.